मनरेगा में श्रमिकों के जॉब का आधार ही नहीं
श्रमिकों के पास आधार कार्ड ही उपलब्ध नहीं है
नरेगा श्रमिकों के जॉब कार्ड में आधार नम्बर नहीं जुड़ने से केन्द्र सरकार से भुगतान प्रक्रिया में भी परेशानी बनी हुई है। वर्तमान वित्तीय वर्ष में ढाई लाख श्रमिकों के पास आधार कार्ड ही उपलब्ध नहीं है।
जयपुर। नरेगा श्रमिकों के जॉब कार्ड में आधार नम्बर नहीं जुड़ने से केन्द्र सरकार से भुगतान प्रक्रिया में भी परेशानी बनी हुई है। वर्तमान वित्तीय वर्ष में ढाई लाख श्रमिकों के पास आधार कार्ड ही उपलब्ध नहीं है। आधार कार्ड धारी नरेगा श्रमिकों में से तीन लाख श्रमिकों के आधार नम्बर अभी तक वेरिफाई नहीं हो पाए हैं। केन्द्र की नाराजगी के बाद राज्य नरेगा विभाग ने आधार वेरिफिकेशन के लिए जिलों को इस महीने का समय दिया है। पंचायती राज मंत्री रमेश चंद मीना ने हाल ही में विभागीय बैठक में नरेगा श्रमिकों के आधार नम्बर अपडेट को लेकर समीक्षा की। मंत्री ने जॉब कार्ड अपडेशन के लिए सभी जिलों को निर्देश भी दिए हैं। केन्द्र के पत्र के बाद मंत्री ने अफसरों को सभी श्रमिकों के आधार नम्बर लेने और वेरिफाई कर अपडेट करने के लिए कहा है। आधार नम्बर वेरिफाई करने को लेकर पिछले तीन साल में कई बार निर्देश जारी हो चुके, लेकिन अलग-अलग कारणों से आज भी लाखों नरेगा श्रमिकों का आधार नहीं जुड पाया। आधार नम्बर वेरिफिकेशन के अभाव में बैंक खातों में भुगतान समस्या भी बनी हुई है।
ढाई लाख श्रमिकों का बिना आधार ही जॉब कार्ड
नरेगा विभाग के आंकड़ों को देखें तो फिलहाल 12,83,464 श्रमिकों में से 10,32,619 के पास आधार है। इनमें से 7,32,628 श्रमिकों के आधार वेरिफाई हो चुके। अभी 2,50,845 श्रमिकों के जॉब कार्ड बिना आधार वाले हैं। आधार वेरिफिकेशन के चलते करीब सभी जिलों में 134 श्रमिकों के बैंक खाते ही नहीं खुल पाए।
जॉब कार्ड अपडेशन में आधार नम्बर जोड़ने, वेरिफिकेशन सहित फटे-पुराने कार्ड को नया बनाने के साथ गलत जॉब कार्ड को निरस्त करने के लिए निर्देश दिए हैं। इसके लिए विशेष अभियान भी चलाया जाएगा।
- रमेश चंद मीना, पंचायती राज मंत्री

Comment List