राजस्व वसूली में जयपुर आरटीओ (द्वितीय) पहले व अजमेर रहा दूसरे नंबर पर
परिवहन विभाग ने वसूला 2032.33 करोड़ रुपए
परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग की ओर मौजूदा वित्तीय वर्ष में प्रदेश के आरटीओ को दिए गए राजस्व लक्ष्य में जयपुर आरटीओ-द्वितीय पहले व अजमेर आरटीओ दूसरे स्थान पर और अलवर आरटीओ सबसे पीछे रहा।
जयपुर। परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग की ओर मौजूदा वित्तीय वर्ष में प्रदेश के आरटीओ को दिए गए राजस्व लक्ष्य में जयपुर आरटीओ-द्वितीय पहले व अजमेर आरटीओ दूसरे स्थान पर और अलवर आरटीओ सबसे पीछे रहा। परिवहन विभाग ने जुलाई माह तक अपने लक्ष्य का 94.33 फीसदी राजस्व अर्जित कर लिया है। परिवहन विभाग को इस वित्त वर्ष में 8100 करोड़ रुपए का राजस्व लक्ष्य दिया गया है। जबकि अप्रैल से जुलाई तक का टारगेट 2154.58 करोड़ रुपए है। परिवहन विभाग ने जुलाई तक 2032.33 करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित कर लिया है। इस तरह विभाग अब तक लक्ष्य की तुलना में 94.33 फीसदी राजस्व अर्जित कर चुका है। इसी प्रकार जिला स्तर पर सलूम्बर डीटीओ कार्यालय का राजस्व अर्जन 159 प्रतिशत से अधिक रहा है। वहीं कोटपूतली डीटीओ 118 प्रतिशत, किशनगढ़ 112 प्रतिशत, प्रतापगढ़ 68.97 प्रतिशत, आबूरोड 78.22 प्रतिशत और डूंगरपुर जिला परिवहन कार्यालय ने 78.43 प्रतिशत राजस्व प्राप्त किया है।
आरटीओ लक्ष्य वसूली प्रतिशत (जुलाई तक)
जयपुर-द्वितीय 452 करोड़ रुपए 106.53 प्रतिशत
अजमेर 710 करोड़ रुपए 99.67 प्रतिशत
जयपुर-प्रथम 1346 करोड़ रुपए 97.37 प्रतिशत
भरतपुर 324 करोड़ रुपए 96.69 प्रतिशत
बीकानेर 615 करोड़ रुपए 94.84 प्रतिशत
सीकर 644 करोड़ रुपए 93.82 प्रतिशत
जोधपुर 807 करोड़ रुपए 93.14 प्रतिशत
चित्तौड़गढ़ 561 करोड़ रुपए 92.73 प्रतिशत
उदयपुर 726 करोड़ रुपए 92.66 प्रतिशत
पाली 377 करोड़ रुपए 91.29 प्रतिशत
दौसा 250 करोड़ रुपए 89.34 प्रतिशत
कोटा 497 करोड़ रुपए 88.73 प्रतिशत
अलवर 382 करोड़ रुपए 84.85 प्रतिशत

Comment List