पांच दिन लुका-छिपी के बाद ‘सृष्टि’ की घर वापसी
रात 8.30 बजे खुद आई शेल्टर
जानकारी के अनुसार शेर त्रिपुर को भी सफारी में छोड़ा गया था।
जयपुर। नाहरगढ़ जैविक उद्यान स्थित लॉयन सफारी में रहवास कर रही शेरनी सृष्टि पांच दिनों तक लुका-छिपी के बाद शुक्रवार को शेल्टर (कैज) में आ गई। इसके बाद जैविक उद्यान प्रशासन ने राहत की सांस ली। जानकारी के अनुसार शेर त्रिपुर को भी सफारी में छोड़ा गया था। क्षेत्रीय वन अधिकारी नितिन शर्मा ने बताया कि रात 8.30 बजे सृष्टि शेल्टर में आई। प्रथम दृष्टया शेरनी देखने में स्वस्थ है। ये शर्मिली मिजाज की है, जो टूरिस्टों को सफारी के दौरान कम दिखाई देती है। डॉ.अरविंद माथुर ने शेरनी का स्वास्थ्य परीक्षण किया। नितिन शर्मा का कहना रात को चार किलो मीट खाया। अभी निगरानी रखी जाएगी। गौरतलब है कि पिछले रविवार से शेरनी लॉयन सफारी से पुन: शेल्टर में नहीं आई थी। इसके बाद नाहरगढ़ जैविक उद्यान प्रशासन ने इसकी खोजबीन शुरू की। कैमरा ट्रैप में इसके फोटो भी आए थे। लॉयन सफारी में सृष्टि के अतिरिक्त शेरनी तारा और शेर त्रिपुर रहवास कर रहे हैं।
देवानन्द और शंकर सिंह की चतुराई आई काम
शेरनी सृष्टि को शेल्टर के अंदर लाने में लॉयन के केयर टेकर देवानन्द और शंकर सिंह ने चतुराई दिखाई। जैसे ही शेरनी रात को शेल्टर के पास आई तो उन्होंने गाड़ी और टार्च की लाइट बंद कर दी। सृष्टि को लगा कि आसपास कोई नहीं है। ऐसे में वो जैसे ही शेल्टर के अंदर मीट लेने घुसी वैसे ही दोनों केयर टेकर ने गेट बंद कर दिया। ऐसा करने में थोड़ी भी देर हो जाती तो सृष्टि मीट लेकर फिर सफारी की ओर भाग जाती।

Comment List