शहर में जलजमाव, सड़कें उखड़ीं जेडीए ने इंजीनियर फील्ड में उतारे
आमजन को राहत के प्रयास
शहर में क्षतिग्रस्त सड़कों का पेचवर्क को कार्य तेजी से किया जा रह है, जिससे शहर की यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो सके।
जयपुर। मानसून के दौरान हो रही बारिश के शहर के निचले इलाकों में जलभराव एवं क्षतिग्रस्त सड़कों से आमजन को हो रही परेशानी का दूर करने के लिए जयपुर विकास प्राधिकरण के अभियंताओं को फील्ड में मॉनिटरिंग करने के आयुक्त ने निर्देश दिए है। जेडीए आयुक्त आनंदी ने बताया कि हाल की भारी वर्षा के कारण कई प्रमुख सड़कों पर आमजन को आवागमन में हो रही कठिनाइयों को देखते हुए सभी अभियंताओं को अपने-अपने क्षेत्र में पेच रिपेयर कार्य करने के निर्देश दिए हैं। शहर में क्षतिग्रस्त सड़कों का पेचवर्क को कार्य तेजी से किया जा रह है, जिससे शहर की यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो सके। इसके लिए जेडीए के विभिन्न जोनों के अधिशासी अभियंताओं द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में जीएसबी, डब्ल्यूबीएम, मिट्टी के कट्टों के साथ-साथ कोल्ड मिक्स पद्धति का उपयोग कर पेच रिपेयर कार्य लगातार करवाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त सीवर लाइन, पीएचईडी बीसलपुर पाइप लाइन, टॉरेंट गैस लाइन और ड्रेनेज की खुदाई के कारण क्षतिग्रस्त हुई सड़कों पर भी प्राथमिकता से पेच रिपेयर कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के अंतर्गत न केवल मुख्य सड़कें बल्कि वे सड़कें भी शामिल हैं जो वर्षा से अधिक प्रभावित हुई हैं। जेडीए द्वारा सभी कार्य उच्च गुणवत्ता मानकों के अनुसार किए जा रहे हैं और मरम्मत कार्य शीघ्र पूर्ण करने के लिए प्राधिकरण प्रतिबद्ध है।
सीकर रोड पर ड्रेन कार्य से आमजन को मिली राहत
आयुक्त ने बताया सिरसी रोड पर सी जोन बाईपास से भी ड्रेन का कार्य तेजी से किया जा रहा है, जिससे अगले मानसून में आमजन को राहत मिलेगी। गिरधारीपुरा कच्ची बस्ती में पिछले 20 वर्षों से जलभराव की समस्या से जूझ रहे आमजन के लिए जेडीए ने पंपिंग स्टेशन के माध्यम से पानी को लिफ्ट कर सीवर लाइन के जरिए एसटीपी तक पहुंचाने के लिए टेंडर जारी कर दिए हैं। आने वाले वर्ष में स्थानीय निवासियों एवं आमजन को लाभ होगा। पिछले वर्ष नंदपुरी अंडरपास, एयरपोर्ट टर्मिनल 2, जयसिंहपुरा, बजरी मंडी, विद्याधरनगर, लूनियावास सहित अन्य जलभराव वाले क्षेत्रों में कार्य शुरू किए हैं, जिनमें कुछ स्थानों पर त्वरित और कुछ पर दीर्घकालिक प्रयास कर रहे हैं।

Comment List