देशभक्ति गीतों के रंग में रंगा जवाहर कला केन्द्र
केन्द्र के रंगायन में आयोजित हुआ देश भक्ति गीतों का कार्यक्रम ‘हम गीत वतन केे गाएंगे’
जवाहर कला केन्द्र केे रंगायन में मंगलवार को देशभक्ति गीतों का कार्यक्रम ‘हम गीत वतन के गाएंगे’ आयोजित किया गया।
जयपुर। जवाहर कला केन्द्र केे रंगायन में मंगलवार को देशभक्ति गीतों का कार्यक्रम ‘हम गीत वतन के गाएंगे’ आयोजित किया गया। दर्शक संस्था व राधिका कल्चर सोसायटी के बैनर पर आयोजित हुए इस कार्यक्रम में संगीत गुरू राजीव भट्ट के निर्देशन में शहर के 60 युवा व वरिष्ठ कलाकारों ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में भारत वर्ष की कालजयी रचना ‘वंदेमातरम’ को राजीव भट्ट ने राग शंकरा, यमन और हंसध्वनि के स्वरों से नई अनुभूतियों के साथ पेश किया जिसकी वहां मौजूद लोगों ने जमकर सराहना की। इस रचना को 60 कलाकारों ने एक साथ मंच पर प्रस्तुत किया। कोरियोग्राफी रेखा सैनी की थी। इससे पूर्व तंत्री सम्राट पं. सलिल भट्ट, राज्य के पूर्व महाधिवक्ता गिरधारी सिंह बापना और दर्शक कॉलेज ऑफ म्यूजिक एंड आर्ट्स के मानद चेयरमैन ठाकुर धु्रव बहादुर सिंह कार्की ने दीप प्रज्जवलित कर समारोह का उद्घाटन किया।
समारोह में वंदेमातरम रचना के अलावा गीत हम गीत वतन केे गाएंगे, ऐ मेरे वतन आबाद रहे तू, मेरे वतन की धरती मेरे वतन का गगन, तेरा हिमालय आकाश छू ले सहित करीब 10 देशभक्ति रचनाओं को कलाकारों ने समवेत स्वरों में प्रस्तुत कर संपूर्ण परिसर को शस्य श्यामला भारत मां की भक्ति के रंग मे रंग लिया।
इन कलाकारों ने की विभिन्न वाद्यों पर संगत की-बोर्ड अवनीश गोस्वमी, गिटार संजय माथुर, तबला सावन डांगी, ऑक्टापैड पर भवानी डांगी और ढोलक पर पवन डांगी ने संगत की।
Comment List