ऑपरेशन सिंदूर पर जेपी नड्डा का बयान : जब तक पाकिस्तान की निगाहें गलत रहेंगी, ऑपरेशन चलता रहेगा
सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत 9 आतंकवादी ठिकानों को नष्ट कर दिया
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जयपुर दौरे के दौरान एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी रुका नहीं है।
जयपुर। बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जयपुर दौरे के दौरान एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी रुका नहीं है। उन्होंने कहा, "सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक ने यह साबित कर दिया है कि अगर कोई भारत पर आंख उठाएगा, तो उसे घर में घुसकर जवाब दिया जाएगा। चार दिनों में पाकिस्तान ने घुटने टेक दिए, यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की ताकत है।"
जेपी नड्डा ने बताया कि भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत 9 आतंकवादी ठिकानों को नष्ट कर दिया। उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में देश सुरक्षित महसूस करता है और ऑपरेशन तब तक जारी रहेगा, जब तक पाकिस्तान की नीयत में खोट रहेगा। नड्डा ने राजस्थान को वीरों की धरती बताते हुए कहा कि यह प्रदेश देश का प्रहरी है। उन्होंने कारगिल युद्ध और पूर्व के युद्धों का उल्लेख करते हुए भारतीय सेना की वीरता को सलाम किया।
कार्यकर्ताओं के उत्साह की सराहना करते हुए उन्होंने कहा, "गर्मी और धूप में जोश दिखाना बीजेपी कार्यकर्ताओं के समर्पण और राष्ट्रहित में काम करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

Comment List