बेखौफ खनन माफियाओं से अब पुलिस तक सुरक्षित नहीं, जूली ने कहा- प्रदेश में माफियाओं का राज चल रहा
उन्हें राजनीतिक संरक्षण प्राप्त
टीकाराम जूली ने भजनलाल सरकार पर हमला बोलते हुए सरकार पर माफियाओं को सरंक्षण देने का आरोप लगाया है।
जयपुर। जोधपुर के लूणी में बजरी माफियाओं के हमले में कांस्टेबल सुनील विश्नोई की मौत पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भजनलाल सरकार पर हमला बोलते हुए सरकार पर माफियाओं को सरंक्षण देने का आरोप लगाया है।
जूली ने कहा है कि लूणी में बजरी माफियाओं के हमले में घायल हुए कांस्टेबल सुनील विश्नोई की मृत्यु की खबर अत्यंत दु:खद एवं पीड़ादायक है। मैं उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। प्रदेश में अवैध खनन माफिया इतने बेखौफ और ताकतवर हो चुके हैं कि अब पुलिसकर्मी तक सुरक्षित नहीं है। हर दिन बढ़ते हमले और खनन माफियाओं का खुला आतंक यह साफ दर्शाता है कि उन्हें राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है। दिन दहाड़े पुलिस पर जानलेवा हमले यह दिखाते है कि प्रदेश में कानून कमजोर ही नहीं, बल्कि कानून का राज ही नहीं है, प्रदेश में माफियाओं का राज चल रहा है। अवैध खनन में लिप्त भाजपा के नेता, विधायक और मंत्री कानून व्यवस्था को ध्वस्त करके राजस्थान में माफिया राज को पनपा रहे हैं। मेरी सरकार से मांग है कि सुनील विश्नोई को राजकीय सम्मान, शहीद का दर्जा एवं परिवारजनों को आर्थिक सहायता देकर हत्यारों पर कठोर कार्यवाही करे। ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ की दिवंगत आत्मा को शांति एवं परिवारजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें l

Comment List