लॉरेंस गैंग ने प्रॉपर्टी कारोबारी से मांगी 20 करोड़ रुपए की फिरौंती
पुलिस ने लॉरेंस गैंग पर तगड़ा शिकंजा कस रखा है
जानकारी के अनुसार गांधी नगर थाना इलाके में रहने वाले प्रॉपर्टी कारोबारी मुकेश शाह को सोमवार को एक कॉल आया, उसने खुद को लॉरेंस गैंग से जुड़ा होना बताकर उसे जान से मारने की धमकी दी।
जयपुर। शहर में लॉरेंस गैंग की ओर से फिरौंती मांगने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बार लॉरेंस गैंग के गुर्गे रोहित गोदारा से जुडे़ हरि बॉक्सर ने एक प्रॉपर्टी कारोबारी को इंटरनेट कॉल से धमकी देकर 20 करोड़ रुपए की फिरौंती मांगी है। इतनी बड़ी रकम मांगने की सूचना जब पुलिस को लगी तो एकबारगी हड़कम्प मच गया। अब धमकी देने वालों की पुलिस की कई टीमों ने तलाश शुरू कर दी है। इसमें सीएसटी, डीएसटी ईस्ट और अन्य पुलिसकर्मियों को लगाया है। पुलिस ने पीड़ित के घर और आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है। जानकारी के अनुसार गांधी नगर थाना इलाके में रहने वाले प्रॉपर्टी कारोबारी मुकेश शाह को सोमवार को एक कॉल आया, उसने खुद को लॉरेंस गैंग से जुड़ा होना बताकर उसे जान से मारने की धमकी दी।
उसने कहा कि यदि 20 करोड़ रुपए नहीं दिए तो जान से मार देंगे। घबराए कारोबारी ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। साइबर थाना पुलिस कॉल डिटेल के आधार पर फोन करने वाले का रिकॉर्ड निकालने का प्रयास कर रही है। इससे पहले भी लॉरेंस गैंग के नाम पर फिरौती मांगने की प्रदेशभर में कई घटनाएं हो चुकी है। पुलिस ने कई मामलों में गिरफ्तारियां भी हैं। पुलिस ने लॉरेंस गैंग पर तगड़ा शिकंजा कस रखा है।

Comment List