राजधानी 45.2 डिग्री के तापमान : सीजन का सबसे ज्यादा रहा पारा, 14 जून से राहत की बूंदें बरसने के आसार

बाड़मेर से गर्म रहा जयपुर

राजधानी 45.2 डिग्री के तापमान : सीजन का सबसे ज्यादा रहा पारा, 14 जून से राहत की बूंदें बरसने के आसार

मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने राज्य में 20 जून तक राज्य में औसत बारिश और 20 जून के बाद 26 तक औसत से अधिक बारिश होने का अनुमान जताया है। 

जयपुर। प्रदेश में आग उगलती भीषण गर्मी का दौर गुरुवार को भी जारी रहा। अधिकांश जिलों में तापमान 45 डिग्री या उसके आसपास दर्ज किया गया। सबसे गर्म जिला एक बार फिर श्रीगंगानगर रहा और यहां अधिकतम तापमान 47.8 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं राजधानी जयपुर में इस सीजन का सबसे ज्यादा तापमान दर्ज किया गया। जयपुर में अधिकतम तापमान 45.2 डिग्री दर्ज किया गया जो कि सरहदी जिले बाड़मेर से भी करीब एक डिग्री ज्यादा रहा। बाड़मेर में 44.6 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। ऐसे में राजधानी जयपुर में गर्मी के कारण लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। जयपुर सहित अधिकांश जिलों में दिन के साथ ही रात में भी लू के थपेड़ों ने परेशान कर दिया है। जयपुर में बीती रात न्यूनतम तापमान भी 32.2 डिग्री दर्ज किया गया जिससे यहां रात में भी गर्मी से राहत नहीं मिल पा रही है। 

इन शहरों में गर्मी से हाल बेहाल
प्रदेश के जयपुर, कोटा, अजमेर, गंगानगर, बीकानेर समेत कई जिलों में तेज गर्मी और हीटवेव का प्रकोप रहा। कोटा में अधिकतम तापमान 46.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। चूरू में 46.2, पिलानी 45.7, अलवर 45.4,  चित्तौड़ 45.9, जैसलमेर 45.3, बीकानेर 45.2, फलौदी 45, वनस्थली 45.2 डिग्री सेल्सियस के साथ गर्म शहरों में शामिल रहे। 

प्री-मानसून की बारिश से मिलेगी राहत: राजस्थान में भीषण गर्मी झेल रहे लोगों के लिए राहत की खबर है। यहां 14-15 जून से राजस्थान में प्री-मानसून की बारिश का दौर शुरू होने के आसार हैं। इस दौरान कोटा, उदयपुर संभाग से बारिश का दौर शुरू होगा, जो 20 जून तक बढ़ते-बढ़ते जयपुर, भरतपुर संभाग में फैलेगा। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि राज्य में 19 जून के बाद ही मानसून की एंट्री होने की संभावना है। राज्य में मानसून की एंट्री का समय 25 जून निर्धारित है। वर्तमान में मानसून महाराष्ट्र में मुंबई, अहमदनगर और पूर्वोत्तर भारत में सिलिगुडी के आसपास अटका हुआ है। इन एरिया में ये मानसून 29 मई के बाद से आगे नहीं बढ़ा है। मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने राज्य में 20 जून तक राज्य में औसत बारिश और 20 जून के बाद 26 तक औसत से अधिक बारिश होने का अनुमान जताया है। 

Post Comment

Comment List

Latest News

पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़ पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़
ब्राजील के गुआइबा शहर में सोमवार, 15 दिसंबर 2025 को आए तेज आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई। इस दौरान लगभग...
नेशनल हेराल्ड मामला: अदालत ने गांधी परिवार को एफआईआर की कॉपी देने से किया इनकार
UNSC में भारत की पाकिस्तान का दो टूक, कहा-जम्मू कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न हिस्सा थे और रहेंगे…’ सिंधु जल संधि और इमरान खान को लेकर बोला तीखा हमला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इथियोपिया के आधिकारिक दौरे पर, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
सोनिया गांधी ने उठाया संसद में महिला कर्मियों का मुद्दा, मानदेय बढाने और सामाजिक सुरक्षा की मांग की
ग्लोबल वायदा बाजार की नरमी के असर : दोनों कीमती धातुओं में गिरावट, जानें क्या है भाव
विपक्ष के विरोध के बीच "बीमा विधि संशोधन विधेयक-2025" लोकसभा में पेश