प्रदेशभर में कल फिर होगा मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट : जिला कलक्टरों को निर्देश, ऑपरेशन शील्ड रखा गया नाम
ब्लैक आउट और मॉक ड्रिल का प्लान क्रियान्वित
राजस्थान के साथ ही पाकिस्तानी सीमा से सटे जम्मू कश्मीर, पंजाब, गुजरात, हरियाणा और चंढ़ीगढ़ में भी मॉक ड्रिल की जाएगी।
जयपुर। राज्य के नागरिक सुरक्षा विभाग ने सभी जिला कलक्टर्स को ब्लैक आउट और मॉक ड्रिल के संबंध में दिशा निर्देश जारी किए हैं। विभाग के निदेशक जगजीत सिंह मोंगा के शनिवार की शाम राज्य के सभी 41 जिलों में मॉक ड्रिल करने और ब्लैक आउट कराने के लिए कहा है। मोंगा ने बताया कि केन्द्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी पत्र के अनुसार पश्चिमी सीमा से लगे राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के सभी जिलों में सिविल डिफेंस अभ्यास आयोजित किए जाने के निर्देश दिए थे। इसके चलते राज्य के सभी सातों संभागों के सभी जिलों में द्वितीय सिविल डिफेंस अभ्यास ऑपरेशन शील्ड का आयोजन किया जाएगा। गौरतलब है कि पाकिस्तान पर आतंकी अड्डों पर अटैक से पहले भी देशभर में खासकर बॉर्डर राज्यों में ब्लैक आउट और मॉक ड्रिल का प्लान क्रियान्वित किया गया था।
इन प्रदेशों में भी होगी मॉक ड्रिल
राजस्थान के साथ ही पाकिस्तानी सीमा से सटे जम्मू कश्मीर, पंजाब, गुजरात, हरियाणा और चंढ़ीगढ़ में भी मॉक ड्रिल की जाएगी। पहले यह मॉक ड्रिल 29 मई को होनी थी लेकिन प्रशाासनिक कारणों से इसे स्थगित कर दिया गया था।
Comment List