प्रदेश में धीमा पड़ा मॉनसून : कल से फिर होगा सक्रिय, चूरू में जून की बारिश का रिकॉर्ड
मॉनसून ने 29 जून को ही पूरे राजस्थान को कवर कर लिया
प्रदेश में बीते कुछ दिनों से मॉनसून की गतिविधियां धीमी हो गई है।
जयपुर। प्रदेश में बीते कुछ दिनों से मॉनसून की गतिविधियां धीमी हो गई है और इसके चलते जयपुर सहित कई जिलों में बारिश नहीं होने से उमस बढ़ गई है। वहीं, राजस्थान के 27 जिलों में आज भी बारिश की चेतावनी (येलो अलर्ट) जारी की गई है। मॉनसून पूरे राजस्थान को कवर करते हुए पाकिस्तान तक पहुंच गया। अमूमन मॉनसून 8 जुलाई तक पूरे राजस्थान को कवर करता है, लेकिन इस बार मॉनसून ने 29 जून को ही पूरे राजस्थान को कवर कर लिया। इससे पहले अलवर, भरतपुर, दौसा, करौली, धौलपुर, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, सिरोही समेत कई जिलों में तेज बारिश हुई। बीते 24 घंटों में चूरू में 85.1 मिमी बारिश दर्ज की गई है। जो कि जून माह में अब तक दर्ज की गई एक दिन में सर्वाधिक बारिश का रिकॉर्ड है। इससे पूर्व जून माह में 24 जून 1988 को 81.9 मिमी बारिश दर्ज की गई थी।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी एवं आसपास के लगने वाले पश्चिम बंगाल क्षेत्र के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, इसके आगामी दो दिनों के दौरान धीरे-धीरे झारखंड की और आगे बढ़ने की प्रबल संभावना है। उपरोक्त तंत्र के असर से पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में बारिश की गतिविधियों में 1 जुलाई से बढ़ोतरी होने व मानसून के आगामी एक सप्ताह सक्रिय रहने की प्रबल संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में भी बारिश की गतिविधियों में 2 जुलाई से बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है।

Comment List