नगर निगम हेरिटेज को आमजन के सहयोग से मिली स्वच्छता रैकिंग में सफलता : कुसुम यादव
हेरिटेज निगम को सफाई में मिले 100 प्रतिशत अंक
हेरिटेज निगम आयुक्त डॉ. निधि पटेल ने भी सभी को बधाई देते हुए कहा कि जयपुर अब जागरूक हो रहा है।
जयपुर। नगर निगम जयपुर हेरिटेज महापौर कुसुम यादव ने देशभर के स्वच्छ शहरों की रैकिंग में जयपुर नगर निगम हेरिटेज को 20वीं रैक मिलने पर शहरवासियों को बधाई देते हुए कहा कि आमजन के सहयोग से यह सफलता मिली है। उन्होंने कहा कि शहर की साफ -सफाई में हेरिटेज निगम को 100 प्रतिशत अंक मिले हैं। महापौर यादव ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 की रैंकिंग में राजस्थान में निगम हेरिटेज दूसरा स्थान मिला है। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार निगम हेरिटेज ने स्वच्छता में अच्छी रैंक हासिल की है, लेकिन हमें यहीं नहीं रुकना है। अगली बार जयपुर को स्वच्छता में प्रथम बनाना है। हेरिटेज निगम आयुक्त डॉ. निधि पटेल ने भी सभी को बधाई देते हुए कहा कि जयपुर अब जागरूक हो रहा है। हम सभी के सहयोग से शहर को सफाई में अव्वल बनाएंगे।
हेरिटेज निगम को सफाई में मिले 100 प्रतिशत अंक
स्वच्छता सर्वेक्षण में देशभर में 20रैंक हासिल करने वाले निगम हेरिटेज को भी 3 स्टार रेटिंग से भी नवाजा गया है। हेरिटेज को डोर टू डोर कचरा कलेक्शन में 91 प्रतिशत, सेग्रीगेशन में 50 प्रतिशत, वेस्ट जेनरेशन और प्रोसेसिंग में 86 प्रतिशत अंकों के साथ ही रेजिडेंशियल और कॉमर्शियल एरिया में सफाई के मामलों में 100 प्रशित अंक मिले हैं। उन्होंने कहा कि इस बार हुए स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में निगम हेरिटेज ने वेस्ट टू एनर्जी प्लांट, कंस्ट्रक्शन वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट की शुरुआत कर दी थी, जो इस सर्वे में निगम के अंकों में बढ़ोतरी के लिए अहम रहा।

Comment List