सेंट्रल जेल से फरार नवलकिशोर भी गिरफ्तार, 48 घंटे में दोनों कैदी पुलिस की पकड़ में

फरार होने का तरीका और बयान

सेंट्रल जेल से फरार नवलकिशोर भी गिरफ्तार, 48 घंटे में दोनों कैदी पुलिस की पकड़ में

सेंट्रल जेल जयपुर से 20 सितम्बर की रात दीवार फांदकर फरार हुए दोनों विचाराधीन बंदियों को पुलिस ने महज़ 48 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है

जयपुर। सेंट्रल जेल जयपुर से 20 सितम्बर की रात दीवार फांदकर फरार हुए दोनों विचाराधीन बंदियों को पुलिस ने महज़ 48 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है। जिला विशेष टीम जयपुर पूर्व, थाना मालपुरा गेट व थाना लालकोठी की संयुक्त कार्रवाई में रविवार को दूसरे फरार कैदी नवलकिशोर महावर को प्रताप नगर से दबिश देकर पकड़ा गया। इससे पहले आरोपी अनस उर्फ दानिश को टीम पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी।

घटना का खुलासा
पुलिस उपायुक्त पूर्व संजीव नैन  ने बताया कि 20 सितम्बर की रात करीब 3:40 बजे सेंट्रल जेल जयपुर के वार्ड नंबर 13 से दो कैदी गिनती में कम पाए गए। सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पता चला कि दोनों बंदी मुलाकात कक्ष के पास गार्डन पाइप के सहारे दीवार फांदकर भाग निकले थे।

फरार हुए बंदियों में –
1. नवलकिशोर महावर, जो थाना मालपुरा गेट के चोरी के मामले में जेल भेजा गया था।
2. अनस उर्फ दानिश, जो थाना सांगानेर के चोरी के मामले में विचाराधीन बंदी था।

दोनों के खिलाफ थाना लालकोठी में मुकदमा नंबर 172/25 धारा 262, 331(4), 3(5) बीएनएस एवं सार्वजनिक संपत्ति नुकसान अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

Read More ओबीसी कांग्रेस का शपथ ग्रहण समारोह : जूली ने बोला भाजपा पर हमला, कहा- राज्य की भाजपा की सरकार कर रही लोकतंत्र का हनन

टीमों की तगड़ी तलाश
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आशाराम चौधरी, एसीपी सांगानेर विनोद शर्मा और एसीपी गांधी नगर नारायण बाजिया के निर्देशन में गठित टीमों ने फरार कैदियों का पीछा शुरू किया। थाना मालपुरा गेट प्रभारी मुनेंद्र सिंह, थाना लालकोठी प्रभारी प्रकाश राम बिश्नोई और विशेष टीम प्रभारी बन्ना लाल के नेतृत्व में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर तंत्र की मदद से कैदियों का रूट मैप तैयार किया।
 दोनों आरोपी स्मैक के आदी थे, इसलिए उनके दोस्तों व नशे के ठिकानों पर लगातार दबिश दी गई। इसी दौरान सूचना मिली कि नवलकिशोर प्रताप नगर इलाके में छिपा हुआ है। पुलिस ने इलाके को घेरकर दबिश दी और आरोपी को पकड़ लिया।

Read More बनीपार्क और सेठी कॉलोनी सेटलाइट अस्पताल फिर होंगे चिकित्सा विभाग के अधीन, मेडिकल कॉलेज से संबद्धता हटेगी

फरार होने का तरीका और बयान
पूछताछ में नवलकिशोर ने बताया कि वह और दानिश पिछले 3-4 दिन से जेल से भागने की योजना बना रहे थे। दोनों ने टॉयलेट की जाली तोड़ी और पानी के पाइप को लाइट के तारों पर डालकर दीवार फांद निकले। जेल से बाहर निकलते ही उन्होंने मिश्रा मार्केट से एक बाइक चोरी की, लेकिन टोंक रोड पर डिवाइडर से टकराकर बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सिर पर चोट लगने के बाद वे बाइक को सुनसान जगह खड़ी कर वहां से पैदल भाग निकले। नवलकिशोर ने स्वीकार किया कि वह स्मैक का बुरी तरह आदी है और नशे की लत ही फरारी का कारण बनी। पुलिस अब उससे और पूछताछ कर रही है ताकि पूरे मामले का खुलासा हो सके।

Read More कोटा कलक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी ,जांच एजेंसियां आई हरकत में, पूरे परिसर में चला सर्च अभियान

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प