इन्सोलेशन एनर्जी लिमिटेड (आईएनए सोलर) का शुद्ध लाभ 307.65% बढ़कर 61.27 करोड़

उक्त अवधि में कंपनी ने 15.03 करोड़ रुपये के मुकाबले 61.27 करोड़ रुपये का कर पश्चात शुद्ध लाभ अर्जित किया हैं।

इन्सोलेशन एनर्जी लिमिटेड (आईएनए सोलर) का शुद्ध लाभ 307.65% बढ़कर 61.27 करोड़

आईएनए सोलर भारत की टॉप 10 सोलर पैनल निर्माताओं में से एक है।

जयपुर। सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी इन्सोलेशन एनर्जी लिमिटेड (आईएनए सोलर) ने 30 सितम्बर, 2024  को समाप्त छमाही के वित्तीय परिणाम प्रस्तुत किये है। उक्त अवधि में कंपनी ने कॉंसिलेटेड  बैलेंस शीट के अनुसार  गत वित्त वर्ष की समान अवधि में अर्जित 280.06 करोड़ रुपये के मुकाबले 612.69 करोड़ रुपये का टर्नओवर अर्जित किया है। जो कि पिछले साल से 118.77% अधिक है। वहीं उक्त अवधि में कंपनी ने 15.03 करोड़ रुपये के मुकाबले 61.27 करोड़ रुपये का कर पश्चात शुद्ध लाभ अर्जित किया हैं। जो की पिछले साल के मुकाबले 307.65% अधिक है। वही समान अवधि में  कंपनी ने 29.75 करोड़ के मुकाबले 81.00 करोड़ एबिटा अर्जित किया जो की पिछले साल से 172.27% अधिक है । कंपनी का अर्निंग पर शेयर (EPS) 7.22 के मुकाबले इस साल 29.41 रहा जो कि पिछले साल से 307.34% अधिक हैं।

कंपनी के चेयरमैन मनीष गुप्ता एवं मैनेजिंग डायरेक्टर विकास जैन ने बताया कि इन्सोलेशन एनर्जी लिमिटेड 2017 से देश के ग्रीन एनर्जी के टारगेट को प्राप्त करने के लिए अपनी भागीदारी करते हुए राजस्थान की सबसे बड़ी सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग की स्थपना की और आज INA सोलर राजस्थान ही नहीं अपितु पुरे देश में ग्रीन एनेर्जी को बढ़ावा देने के लिए देश की Make in India पालिसी के साथ एनर्जी इंडिपेंडेंस में अपनी भागीदारी सुनिश्त कर रहा है। आईएनए सोलर भारत की टॉप 10 सोलर पैनल निर्माताओं में से एक है।
राजस्थान ,जयपुर में 3 GW की नई आगामी सुविधा के साथ, आईएनए सोलर भारत में 4GW से अधिक सोलर मॉड्यूल क्षमता वाली सबसे बड़ी सोलर पैनल निर्माता कंपनियों में से एक होगी और साथ ही कंपनी मार्च 2025 तक  एल्युमीनियम फ्रेम 12000 मीट्रिक टन वार्षिक क्षमता की नयी यूनिट लगाएगी। मार्च 2026 तक 1.5 गीगावाट सोलर सेल की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने की योजना है।

Tags:

Post Comment

Comment List

Latest News

ओरण जमीन पूर्व विधायक के बेटे के नाम दर्ज : सदन में पक्ष-विपक्ष के बीच नोंक-झोंक, जूली ने कहा- सरकार आपकी है, तो मामले की जांच कर कार्रवाई कर लो ओरण जमीन पूर्व विधायक के बेटे के नाम दर्ज : सदन में पक्ष-विपक्ष के बीच नोंक-झोंक, जूली ने कहा- सरकार आपकी है, तो मामले की जांच कर कार्रवाई कर लो
हंगामे के बीच संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि मामले की गम्भीरता को देखते हुए जांच कराई जाएगी और...
49 वर्ष के हुए अभिषेक बच्चन : धूम, दोस्ताना, हाउसफुल 3 जैसी सुपरहिट फिल्मों से बनाई एक अलग पहचान
राजस्थान भू-जल (संरक्षण और प्रबंध) प्राधिकरण विधेयक पर प्रवर समिति नहीं दे सकी रिपोर्ट, सदन ने समिति का बढ़ाया कार्यकाल
अमेरिका में भारतीय नागरिकों को हथकड़ी पहनाकर किया प्रताड़ित : भारत सरकार इस हादसे का करे विरोध, खेड़ा बोले- पहले जब ऐसा हुआ था, तो कांग्रेस ने अमेरिकी राजदूतों की बंद कर दी थी सुविधाएं 
ब्राजील में पशु मेले में टूटा रिकॉर्ड : भारतीय नस्ल की गाय 40 करोड़ रुपए में बिकी, लंबे समय तक खाना स्टोर करके रखने में सक्षम इस नस्ल की गाय
बाल उद्यान में बच्चों के झूले तो हैं लेकिन झूलने लायक एक भी नहीं
सोनी एंटरटेनमेंट टेलिविजन का नया हॉरर शो ‘आमि डाकिनी’, हॉरर, रहस्य और मानवीय भावनाओं का अनूठा संगम