नई पहल: गूगल मैप पर भी देख सकेंगे बंद रास्ते
अल्बर्ट हॉल पर शुक्रवार को मुख्यमंत्री शपथ समारोह के कारण रामनिवास बाग और आस-पास के मार्गों का यातायात बंद किया है।
जयपुर। अल्बर्ट हॉल पर शुक्रवार को मुख्यमंत्री शपथ समारोह के कारण रामनिवास बाग और आस-पास के मार्गों का यातायात बंद किया है। आमजन को किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसके लिए नई पहल शुरू की गई है, जिसमें यातायात पुलिस ने गूगल के सहयोग से गूगल मैप में भी संबंधित मार्गों को बंद दिखाया है। यदि इस दौरान कोई पर्यटक बाहर से आता है तो वह आसानी से मैप पर देख सकता है और किसी तरह की परेशानी से बच सकता है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी मौजूद रहेंगे, ऐसे में प्रधानमंत्री के आने से पहले और जाने के बाद ड्रोन से पुलिस यातायात पर निगरानी रखकर डायवर्ट करेगी। एडिशनल कमिश्नर (यातायात) राहुल प्रकाश ने बताया कि आमजन को किसी तरह से पर२शानी नहीं हो, इसके लिए यह प्रबंध किया गया है। पुलिस ने इसके लिए गूगल प्रबंधन से बात करके बंद किए जाने वाले सभी मार्गों को गूगल मैप में बंद दिखाया है। इससे कोई भी व्यक्ति गूगल को देखकर अपना रास्ता बदल सकता है। इससे आस-पास के मार्गों पर जाम नहीं लगेगा और आमजन को भी असुविधा नहीं होगी। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सभी मूवमेंट पर ड्रोन से निगरानी होगी।

Comment List