शनि जयंती पर शनि मंदिरों में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, लंबी कतारों में खड़े होकर शनिदेव के किए दर्शन
काले वस्त्र अर्पित कर शनिदेव को प्रसन्न करने की कोशिश की
शनि जयंती के पावन अवसर पर सोमवार को शहर के सभी शनि मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली
जयपुर। शनि जयंती के पावन अवसर पर सोमवार को शहर के सभी शनि मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। मंदिरों को आकर्षक ढंग से फूलों और रंग-बिरंगी रोशनियों से सजाया गया। भक्तों ने सुबह से ही लंबी कतारों में खड़े होकर शनिदेव के दर्शन किए और उनसे सुख-शांति की कामना की।
ईएमआई रोड स्थित प्रसिद्ध शनि मंदिर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंदिर परिसर को फूलों से भव्य रूप से सजाया गया था और शनिदेव को फूलों की विशाल झांकी में विराजित किया गया। सुबह से ही यहां भक्तों की लंबी कतारें लगी रहीं। मंदिर में हवन, पूजन, शनि चालीसा पाठ और भजन संध्या जैसे धार्मिक आयोजन हुए। श्रद्धालुओं ने तिल का तेल, काली उड़द, नीले फूल और काले वस्त्र अर्पित कर शनिदेव को प्रसन्न करने की कोशिश की।
मंदिर के महंत मगन ने बताया कि शनि जयंती पर हर वर्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में आते हैं, लेकिन इस बार भीड़ ने सभी पिछले रिकॉर्ड तोड़ दिए। उन्होंने बताया कि भक्तों की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी, जिसमें जल सेवा, प्रसाद वितरण और लाइन व्यवस्था शामिल है। सुरक्षा को देखते हुए पुलिस बल भी तैनात रहा और व्यवस्था पूरी तरह से नियंत्रित रही। कुल मिलाकर शनि जयंती पर शहर में आस्था और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला।

Comment List