अयोध्या की तर्ज पर जयपुर के मंदिरों में भी फहराई गई धर्म ध्वजा, मंदिर ट्रस्टों और स्थानीय समाजों ने उत्साहपूर्वक लिया भाग
भगवान श्रीराम-सीता विवाह उत्सव की दिव्यता का प्रसार
अयोध्या में आयोजित विशाल धर्म ध्वजोत्सव की प्रेरणा से मंगलवार को राजस्थान आध्यात्मिक ऊर्जा और उत्साह से सराबोर दिखाई दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अयोध्या में धर्म ध्वजा फ हराकर श्रीराम मंदिर निर्माण की पूर्णता का संदेश विश्वभर में प्रेषित करने के साथ ही उसी शुभ घड़ी में राजस्थान के गांव-गांव, नगर, मंदिरों, प्रतिष्ठानों और घर-घर में धर्म ध्वजाएं एक साथ लहराईं।
जयपुर। अयोध्या में आयोजित विशाल धर्म ध्वजोत्सव की प्रेरणा से मंगलवार को राजस्थान आध्यात्मिक ऊर्जा और उत्साह से सराबोर दिखाई दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अयोध्या में धर्म ध्वजा फ हराकर श्रीराम मंदिर निर्माण की पूर्णता का संदेश विश्वभर में प्रेषित करने के साथ ही उसी शुभ घड़ी में राजस्थान के गांव-गांव, नगर, मंदिरों, प्रतिष्ठानों और घर-घर में धर्म ध्वजाएं एक साथ लहराईं। वहीं छोटी काशी जयपुर के सभी प्रमुख मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना और धार्मिक अनुष्ठानों के साथ ध्वजारोहण किया गया। हजारों धर्मप्रेमियों, स्वयंसेवकों, मंदिर ट्रस्टों और स्थानीय समाजों ने उत्साहपूर्वक इसमें भाग लिया।
आदर्श नगर स्थित श्रीराम मंदिर में संत अमरनाथ महाराज के सान्निध्य में धर्म ध्वजा फ हराई गई। जैसे ही मंदिर के उच्चतम शिखर पर भगवा ध्वज फ हरा वहां उपस्थित श्रद्धालुओं ने एक स्वर में जय श्री राम के उद्घोष से वातावरण को गुंजायमान कर दिया। बैंड वादन के साथ महाआरती की गई और कार्यक्रम के पश्चात उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। गलता गेट स्थित गीता गायत्री मंदिर में पंडित राजकुमार चतुर्वेदी महाराज के सान्निध्य में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मंदिर शिखर पर धर्म ध्वजा फ हराई गई। इसी प्रकार विद्याधर नगर सेक्टर 2 स्थित श्रीराम-जानकी माता मंदिर में विवाह पंचमी पर ध्वजारोहण कर भगवान श्रीराम-सीता विवाह उत्सव की दिव्यता का प्रसार किया गया।

Comment List