सामान्य वर्ग की 15 सीटों में एसटी वोटों पर अन्य दलों का रहेगा फोकस
प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनावों में सामान्य वर्ग की 15 सीटों पर अनुसूचित जन जाति के वोटों पर कांग्रेस और भाजपा के अलावा अन्य दलों का ज्यादा फोकस रहेगा।
जयपुर। प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनावों में सामान्य वर्ग की 15 सीटों पर अनुसूचित जन जाति के वोटों पर कांग्रेस और भाजपा के अलावा अन्य दलों का ज्यादा फोकस रहेगा। इन विधानसभा क्षेत्रों में एसटी वोटों की संख्या 15 हजार से लेकर 80 हजार तक हैं। हालांकि इन विधानसभा क्षेत्रों में एसटी वर्ग के नेताओं ने भी दावेदारी की है। दावेदारों ने आंकड़ों के साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से एसटी वर्ग के लोगों को प्रत्याशी बनाए जाने पर जोर दिया है।
इन सीटों पर दावेदारी
अनुसूचित जन जाति (एसटी) के नेताओं ने दौसा जिले की महआ और दौसा, अलवर जिले की थानागाजी, झालावाड़ जिले की मनोहरथाना, टोंक जिले की देवली-उनियारा, बांरा जिले की छबड़ा, कोटा जिले की पीपल्दा, बूंदी जिले की बूंदी, सवाईमाधोपुर की गंगापुरसिटी, जालौर जिले की आहोर, जयपुर जिले की विराटनगर और आमेर, चित्तौड़गढ़ जिले की बड़ी सादड़ी और निम्बाहेड़ा और उदयपुर जिले की मावली विधानसभा क्षेत्र में दावेदारी जताई है।
यह देते हैं तर्क
सामान्य सीटों पर दावे के लिए एसटी के नेता मतदाताओं की संख्या का तर्क देते हैं। उनका दावा है कि महवा में 60 हजार, थानागाजी में 52 हजार, दौसा में 60 हजार, मनोहरथाना में 63 हजार देवली-उनियारा में 63 हजार, छबड़ा में 53 हजार, पीपल्दा में 44 हजार, बूंदी में 60 हजार, गंगापुरसिटी में 42 हजार, आहोर में 30 हजार, विराटनगर में 13,500, आमेर में 33 हजार, बड़ी सादड़ी में 73 हजार, निम्बाहेड़ा में 50 हजार और मावली में 52 हजार एसटी वर्ग के मतदाता है। महवा, थानागाजी, दौसा, देवली-उनियारा और गंगापुर में एसटी वर्ग के विधायक भी रह चुके हैं। प्रदेश में एसटी की आबादी साढ़े तेरह प्रतिशत है। साढ़े सात फीसदी अकेले मीणा है। इन सीटों पर कांग्रेस और भाजपा ने एसटी वर्ग के लोगों को टिकट नहीं दिया तो अन्य दलों का फोकस ज्यादा रहेगा। अन्य दलों में बसपा, सपा अथवा आरएलपी आदि है। एसटी के लिए 200 विधानसभा में से 25 रिजर्व है, लेकिन सामान्य वर्ग की 38 और एससी के लिए आरक्षति 33 क्षेत्रों में से 15 में मीणा मतदाताओं की संख्या ज्यादा है।

Comment List