पैलेस ऑन व्हील्स ट्रेन का हो रहा रिनोवेशन
इसके तहत ट्रेन में कर्टन, टॉयलेट सहित अन्य जगहों पर आवश्यक कार्य करवाए जाएंगे।
जयपुर। पैलेस ऑन व्हील्स ट्रेन की इस साल की शुरूआत सितम्बर से होगी। संभावना जताई जा रही है कि इस बार ट्रेन के लिए घरेलू और विदेशी पर्यटकों की अच्छी बुकिंग मिलने की संभावना है। ट्रेन के ओएंडएम डायरेक्टर प्रदीप बोहरा ने बताया कि शाही ट्रेन ढेहर के बालाजी स्थित यार्ड में खड़ी है। यहां ट्रेन में आवश्यक रिनोवेशन कार्य करवाए जाएंगे।
इसके तहत ट्रेन में कर्टन, टॉयलेट सहित अन्य जगहों पर आवश्यक कार्य करवाए जाएंगे। अभी रेलवे से चार्ज लिया है। बोहरा ने बताया कि ट्रेन में इस सीजन के लिए अब तक 150 से अधिक केबिन बुक हो चुके हैं। इसके लिए अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया सहित अन्य देशों के पर्यटकों ने बुकिंग कराई है। सितम्बर में दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से शाही ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स ट्रेन के फेरे की शुरूआत होगी। गौरतलब है कि पिछले सीजन में 45 से अधिक देशों के 700 से अधिक पर्यटकों ने शाही सवारी का लुत्फ उठाया था।

Comment List