प्रदेश में फिर लौटी सर्दी, खेतों में जमी ओस, 28 जनवरी बाद सर्दी से राहत के आसार

अभी तीन दिन और रहेगा सर्दी का जोर

प्रदेश में एक बार फिर सर्द हवाओं के चलते सर्दी का असर तेज हो गया है, दिन और रात के तापमान में भी कमी दर्ज की गई है

जयपुर। प्रदेश में एक बार फिर सर्द हवाओं के चलते सर्दी का असर तेज हो गया है। दिन और रात के तापमान में भी कमी दर्ज की गई है। मौसम विभाग जयपुर से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में तेज सर्दी का दौर अगले तीन दिन तक रहेगा। इस बीच तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस तक गिरावट होने की संभावना है। आसमान बिल्कुल साफ  रहेगा, जिससे उत्तरी हवाओं का असर रहेगा। कड़ाके की सर्दी से लोगों को 28 जनवरी से राहत मिलने की संभावना है। 

शनिवार सुबह जयपुर, उदयपुर, चूरू समेत कई जिलों में पाला पड़ने जैसी स्थिति रही। खासकर ग्रामीण एरिया में ओस की बूंदें जम गई। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि कड़ाके की सर्दी का ये आखिरी सप्ताह रह सकता है। इसके बाद सर्दी धीरे-धीरे कम होने लगेगी। राजस्थान में तेज सर्दी का असर 27 जनवरी तक रहेगा। वहीं, 28 जनवरी से राज्य में उत्तरी की जगह पश्चिमी हवा चलने की संभावना है। इससे राज्य में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होनी शुरू होगी। हालांकि हल्की सर्दी फरवरी के दूसरे सप्ताह तक रहने की संभावना है। प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान माउंट आबू में 1.8 डिग्री दर्ज किया गया। फतेहपुर में 3.3 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा। राजधानी जयपुर में शनिवार को अधिकतम तापमान 24.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

Post Comment

Comment List

Latest News

होली का पर्व : भद्रा समाप्ति के बाद होगा होलिका दहन, धुलंडी के अवसर पर रंग और गुलाल से खेली जाएगी होली होली का पर्व : भद्रा समाप्ति के बाद होगा होलिका दहन, धुलंडी के अवसर पर रंग और गुलाल से खेली जाएगी होली
राज्य में होली का दो दिवसीय लोक पर्व गुरुवार से शुरू होगा, पहले दिन गुरुवार को होलिका दहन किया जाएगा...
दिल्ली में आप का कई स्थानों पर प्रदर्शन : होली पर मुफ्त सिलेंडर देने के वादे को पूरा करने की मांग, आतिशी ने कहा- महिलाएं कर रही इंतजार, उन्हें सिलेंडर मिलेगा या फिर जुमला 
5 दिवसीय ध्रुवपद यात्रा फेस्टिवल का आयोजन, आरआईसी में होगी फेस्टिवल की शुरुआत
होली पर्व पर आगरा कैंट-असारवा स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन
होली का यह त्योहार डीजीपी उत्कल रंजन साहू ने रंग पर्व पर प्रदेशवासियों को दी बधाई
धुलण्डी के दिन मेट्रो ट्रेन की यात्री सेवाएं आशिंक बन्द, यात्रियों के लिए गुब्बारे एवं बोतलें ले जाने पर रहेगी रोक
बाजार में हथियार लेकर घूमते हुए युवक किया गिरफ्तार, कब्जे से अवैध हथियार बरामद