प्रदेश में फिर लौटी सर्दी, खेतों में जमी ओस, 28 जनवरी बाद सर्दी से राहत के आसार
अभी तीन दिन और रहेगा सर्दी का जोर
प्रदेश में एक बार फिर सर्द हवाओं के चलते सर्दी का असर तेज हो गया है, दिन और रात के तापमान में भी कमी दर्ज की गई है
जयपुर। प्रदेश में एक बार फिर सर्द हवाओं के चलते सर्दी का असर तेज हो गया है। दिन और रात के तापमान में भी कमी दर्ज की गई है। मौसम विभाग जयपुर से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में तेज सर्दी का दौर अगले तीन दिन तक रहेगा। इस बीच तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस तक गिरावट होने की संभावना है। आसमान बिल्कुल साफ रहेगा, जिससे उत्तरी हवाओं का असर रहेगा। कड़ाके की सर्दी से लोगों को 28 जनवरी से राहत मिलने की संभावना है।
शनिवार सुबह जयपुर, उदयपुर, चूरू समेत कई जिलों में पाला पड़ने जैसी स्थिति रही। खासकर ग्रामीण एरिया में ओस की बूंदें जम गई। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि कड़ाके की सर्दी का ये आखिरी सप्ताह रह सकता है। इसके बाद सर्दी धीरे-धीरे कम होने लगेगी। राजस्थान में तेज सर्दी का असर 27 जनवरी तक रहेगा। वहीं, 28 जनवरी से राज्य में उत्तरी की जगह पश्चिमी हवा चलने की संभावना है। इससे राज्य में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होनी शुरू होगी। हालांकि हल्की सर्दी फरवरी के दूसरे सप्ताह तक रहने की संभावना है। प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान माउंट आबू में 1.8 डिग्री दर्ज किया गया। फतेहपुर में 3.3 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा। राजधानी जयपुर में शनिवार को अधिकतम तापमान 24.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
Comment List