प्रदेश में फिर लौटी सर्दी, खेतों में जमी ओस, 28 जनवरी बाद सर्दी से राहत के आसार

अभी तीन दिन और रहेगा सर्दी का जोर

प्रदेश में फिर लौटी सर्दी, खेतों में जमी ओस, 28 जनवरी बाद सर्दी से राहत के आसार

प्रदेश में एक बार फिर सर्द हवाओं के चलते सर्दी का असर तेज हो गया है, दिन और रात के तापमान में भी कमी दर्ज की गई है

जयपुर। प्रदेश में एक बार फिर सर्द हवाओं के चलते सर्दी का असर तेज हो गया है। दिन और रात के तापमान में भी कमी दर्ज की गई है। मौसम विभाग जयपुर से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में तेज सर्दी का दौर अगले तीन दिन तक रहेगा। इस बीच तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस तक गिरावट होने की संभावना है। आसमान बिल्कुल साफ  रहेगा, जिससे उत्तरी हवाओं का असर रहेगा। कड़ाके की सर्दी से लोगों को 28 जनवरी से राहत मिलने की संभावना है। 

शनिवार सुबह जयपुर, उदयपुर, चूरू समेत कई जिलों में पाला पड़ने जैसी स्थिति रही। खासकर ग्रामीण एरिया में ओस की बूंदें जम गई। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि कड़ाके की सर्दी का ये आखिरी सप्ताह रह सकता है। इसके बाद सर्दी धीरे-धीरे कम होने लगेगी। राजस्थान में तेज सर्दी का असर 27 जनवरी तक रहेगा। वहीं, 28 जनवरी से राज्य में उत्तरी की जगह पश्चिमी हवा चलने की संभावना है। इससे राज्य में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होनी शुरू होगी। हालांकि हल्की सर्दी फरवरी के दूसरे सप्ताह तक रहने की संभावना है। प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान माउंट आबू में 1.8 डिग्री दर्ज किया गया। फतेहपुर में 3.3 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा। राजधानी जयपुर में शनिवार को अधिकतम तापमान 24.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

Post Comment

Comment List

Latest News

सांगानेर के जोतडावाला में डबल मर्डर करने वाला हत्यारा गिरफ्तार, मुल्जिम ने सनक में आकर पति पत्नि की घर में घुसकर की थी हत्या  सांगानेर के जोतडावाला में डबल मर्डर करने वाला हत्यारा गिरफ्तार, मुल्जिम ने सनक में आकर पति पत्नि की घर में घुसकर की थी हत्या 
जयपुर दक्षिण की डीएसटी और सांगानेर सदर थाना पुलिस ने पति-पत्नी की हत्या करने के आरोपी मोनू पंडित को आगरा...
प्रियांशु ने ग्रैंड मास्टर आर लक्ष्मण को ड्रा पर रोक किया उलटफेर 
राजस्थान पुलिस बैंड की मोहक धुनों पर बही राष्ट्रभक्ति की रसधार, सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तां हमारा
कबड्डी खिलाड़ी संदीप सिंह नांगल अंबियन की हत्या के 6 आरोपी गिरफ्तार, हथियार बरामद
राष्ट्रीय खेलों में खिलाड़ी प्रदेश के राजदूत: राज्यवर्धन
दूसरे टी-20 में भारत ने इंग्लैंड को दो विकेट से दी शिकस्त 
आस्ट्रेलिया ओपन: मैडिसन कीज बनी नई चैंपियन, सबालेंका का हैट्रिक का सपना तोड़ा