तेज बारिश का दौर, 28 जिलों में अलर्ट : तापमान में हुई गिरावट से लोगों को गर्मी से भी राहत

बारिश के कारण दुर्घटनाएं भी

तेज बारिश का दौर, 28 जिलों में अलर्ट : तापमान में हुई गिरावट से लोगों को गर्मी से भी राहत

बंगाल की खाड़ी में बैक टू बैक सिस्टम बनने के कारण पूर्वी राजस्थान में 27 जून से फिर से भारी बारिश की संभावना है। 

जयपुर। राजस्थान में मानसून के तहत तेज बारिश का दौर जारी है। प्रदेश में एक जून से अब तक सामान्य से 133 फीसदी अधिक बारिश के कारण कई नदियां उफान पर हैं। बारिश के कारण दुर्घटनाएं भी हुई हैं। रविवार को 30 जिलों में हुई बारिश के बीच सोमवार को छह जिलों में ऑरेंज अलर्ट सहित 28 जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है। बारिश के कारण तापमान में हुई गिरावट से लोगों को गर्मी से भी राहत मिली है। पिछले 24 घंटों में सिरोही, भीलवाड़ा जिलों में कहीं-कहीं अत्यधिक भारी बारिश व टोंक, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, जोधपुर, कोटा, झालावाड़, बाड़मेर, जालोर,पाली और अजमेर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज की गई। जयपुर में देर रात तक रुक-रुककर बारिश होती रही।

माउंट: 190 एमएम बारिश
सर्वाधिक बारिश माउंट आबू में 190 एमएम, भीलवाड़ा में 175 एमएम और गंगरार-चित्तौड़गढ में 96 एमएम हुई है। प्रदेश में सर्वाधिक तापमान श्रीगंगानगर में 42.3 डिग्री और सर्वाधिक न्यूनतम तापमान माउंट आबू में 17 डिग्री रहा। राजधानी जयपुर में अधिकतम तापमान 35.7 डिग्री रहा। 

पुल ढहे, आवागमन में परेशानी
प्रदेश में तेज बारिश से कई पुलिया ढह गई तो कुछ पुल के ऊपर पानी बहने लगा। इस कारण आवाजाही बाधित होने से लोग परेशान हुए। राजधानी जयपुर में दोपहर बाद कई इलाकों में बूंदा-बांदी हुई। जालोर-सिरोही में बारिश के कारण पिछले तीन दिन से धूप नहीं निकली है। सिरोही में दिल्ली-गुजरात वाले नेशनल हाइवे पर पानी भरने से कांडला-गुजरात मार्ग बाधित हुआ। बूंदी के भीमलत में नाला पार करते समय युवक बाईक सहित पानी में बहने लगा मगर लोगों ने उसे बचा लिया। जोधपुर में बारिश के कारण सड़क किनारे की एक दीवार गिर गई। तेज बारिश के बाद जालोर के सियाणा और चांदन खारी क्षेत्र में खारी नदी में पानी का बहाव तेज हो गया है। भीलवाडा के कोटडी कस्बे में कोठारी नदी उफान पर बनी हुई है। जोधपुर, पाली, जालोर, सिरोही, राजसमंद सहित कई जिलों में तीन इंच पानी बरसा।  राजसमंद के आमेट में करीब 40 मिनट तक बारिश हुई। 

जोधपुर: कार बही, तीन मरे
जोधपुर में बारिश के कारण पुलिया की रपट पर भरे पानी से एक कारोबारी की कार फिसलकर नाले में गिर गई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। 

Read More ख्वाजा साहब के 814वें उर्स की छड़ियां लेकर आ रहे हैं दो हजार से ज्यादा कलंदर, 17 मई को चढ़ाया जाएगा झंडा

आज यहां होगी बारिश
मौसम विभाग ने सोमवार को अलवर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली और सवाईमाधोपुर में ऑरेंज अलर्ट और गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुंनू, सीकर, जयपुर, नागौर, अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, पाली, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, उदयपुर और सिरोही में येलो अलर्ट जारी किया है। 24 और 25 जून को जोधपुर, बाड़मेर और जैसलमेर को छोड़कर सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। बीकानेर के कुछ भागों में 25-27 जून के दौरान आंधी-बारिश का दौर तेज हो सकता है। बंगाल की खाड़ी में बैक टू बैक सिस्टम बनने के कारण पूर्वी राजस्थान में 27 जून से फिर से भारी बारिश की संभावना है। 

Read More प्रवासी राजस्थानी दिवस का आगाज़ : हेरिटेज संग विकास का संगम, 2047 विजन बना आकर्षण

Post Comment

Comment List

Latest News

पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़ पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़
ब्राजील के गुआइबा शहर में सोमवार, 15 दिसंबर 2025 को आए तेज आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई। इस दौरान लगभग...
नेशनल हेराल्ड मामला: अदालत ने गांधी परिवार को एफआईआर की कॉपी देने से किया इनकार
UNSC में भारत की पाकिस्तान का दो टूक, कहा-जम्मू कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न हिस्सा थे और रहेंगे…’ सिंधु जल संधि और इमरान खान को लेकर बोला तीखा हमला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इथियोपिया के आधिकारिक दौरे पर, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
सोनिया गांधी ने उठाया संसद में महिला कर्मियों का मुद्दा, मानदेय बढाने और सामाजिक सुरक्षा की मांग की
ग्लोबल वायदा बाजार की नरमी के असर : दोनों कीमती धातुओं में गिरावट, जानें क्या है भाव
विपक्ष के विरोध के बीच "बीमा विधि संशोधन विधेयक-2025" लोकसभा में पेश