पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों से लोन पर वाहन लेकर नकली एनओसी से बेचने वाले 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
अब तक कई बैंकों और फाइनेंस कम्पनियों से करोड़ों रुपए की कर चुके हैं ठगी
इसने फर्जी तरीके से कार की नई आरसी कार्ड से हमारी कम्पनी के साथ फर्जी और धोखाधड़ी कर कम्पनी को कार बेच दी।
जयपुर। भांकरोटा थाना पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों से लोन पर वाहन लेकर उनकी फर्जी एनओसी से गाड़ियां बेचने वाले गिरोह में शामिल एक महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार आरोपित विजय कुमार अग्रवाल नादौती करौली हाल गोमती अपार्टमेन्ट प्रताप नगर, सजल अग्रवाल गोदावरी अपार्टमेंट प्रताप नगर और इमरान खान महुखास करौली हाल द्वारिकापुरी अपार्टमेन्ट प्रताप नगर का रहने वाला है।
पुलिस उपायुक्त पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि दो जून 2025 को भांकरोटा थाने पर वेल्यू ड्राइव टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड (स्पिनी) की ओर से एक रिपोर्ट दी गई कि स्पिनिंग कम्पनी ऑनलाइन प्लेटफार्म से सेकंड हैंड कारों को बेचने और खरीदने का काम करती है। जनवरी 2025 में एक व्यक्ति ने अपनी कार हुंडई वेन्यू 2024 मॉडल बेचने के लिए संपर्क किया था। इसने फर्जी तरीके से कार की नई आरसी कार्ड से हमारी कम्पनी के साथ फर्जी और धोखाधड़ी कर कम्पनी को कार बेच दी। इससे पहले भी 8-10 कार बेच दी गईं। इसके बाद तीन टीमों ने अलग-अलग जांच कर विजय, सजल और इमरान को गिरफ्तार कर लिया।
ऐसे हुआ खुलासा
डीसीपी अमित ने बताया कि विजय कुमार पिछले कई सालों से अपने गिरोह में बाहरी राज्यों के एवं जानकार लोगों को शामिल कर उनको अपने द्वारा लिए गए किराए के अपार्टमेंट में रखता था। उस अपार्टमेंट के किरायानामा के आधार पर गिरोह के सदस्य के आधार कार्ड में पता चेंज करवा कर बैंक अकाउंट खुलवा दिया जाता था। उसे बैंक अकाउंट में दो-तीन माह तक ट्रांजेक्शन कर अलग-अलग बैंकों से वाहन खरीदने के नाम पर लोन लिया जाता था। लोन की दो-तीन किश्त देने के बाद आरटीओ में फर्जी एनओसी देकर आरसी अपने ही गिरोह के दूसरे सदस्य के नाम ट्रांसफर करवा दी जाती थी। इसके बाद विजय इस वाहन को स्पिनी या अन्य कंपनियों में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बेच देता था। इस संबंध में दस्तावेजों में कांट-छांट करने वालों के संबंध में लोन देने वाले बैंक कर्मचारी और आरटीओ ऑफिस से हाइपोथिकेशन रिमुवल (लोन हटाने की प्रक्रिया) के संबंध में जांच जारी है।

Comment List