नाबालिग बालिका के अपहरण और दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
इंस्टाग्राम के जरिए अपने परिवार व दोस्तों के सम्पर्क में था
इस रिपोर्ट पर टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालकर नाबालिग बच्ची के घर से जाने का रूट तैयार किया तो पता चला कि नाबालिग रात को एक लड़के के साथ रेलवे स्टेशन जाकर ट्रेन में बैठकर गई है।
जयपुर। शास्त्री नगर थाना पुलिस ने नाबालिग का अपहरण व दुष्कर्म करने के आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपायुक्त उत्तर राशि डोगरा डूडी ने बताया कि आठ जून 2025 को एक पीड़िता ने रिपोर्ट दी कि मेरी नाबालिग बेटी घर से बिना बताए गायब हो गई। इस रिपोर्ट पर टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालकर नाबालिग बच्ची के घर से जाने का रूट तैयार किया तो पता चला कि नाबालिग रात को एक लड़के के साथ रेलवे स्टेशन जाकर ट्रेन में बैठकर गई है। इसके बाद लड़के के बारे में जानकारी जुटाई तो उसने अपना मोबाइल बंद कर लिया।
इसके बाद उसके सोशल मीडिया अकाउंट और दोस्तों के मार्फत घर का एडे्रस पता किया गया। इसके बाद आरोपित पंकज (19) निवासी लखतार गुजरात हाल कोतवाली मुजफ्फरनगर उत्तरप्रदेश को गिरफ्तार कर लिया। जांच में सामने आया कि आरोपित नाबालिग को बहला-फुसलाकर अपने साथ लेकर फरार हो गया था। घटना के बाद अपना मोबाइल फोन बंद करके शाहजहांपुर यूपी में ढाबे पर काम कर रहा था। वह इंस्टाग्राम के जरिए अपने परिवार व दोस्तों के सम्पर्क में था। आरोपित फरार होने के बाद ट्रेन से आगरा फिर दिल्ली एवं अंत में शाहजहांपुर यूपी में जाकर अपनी पहचान छिपाकर रह रहा था।

Comment List