गर्भवती महिला का किया गया सफल एम्नियोसेंटेसिस प्रोसिजर
यह गर्भस्थ शिशु में दुर्लभ बीमारी जांचने का पहला मामला
चिकित्सकों का दावा है कि सरकारी क्षेत्र के अस्पताल में इस टेस्टिंग की शुरुआत करने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य है।
जयपुर। सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज में अब जेनेटिक टेस्टिंग की शुरुआत हो चुकी है। इसे लेकर एसएमएस मेडिकल कॉलेज से अटैच सांगानेरी गेट स्थित महिला चिकित्सालय ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इसके तहत अस्पताल में तीन माह की गर्भवती महिला का एम्नियोसेंटेसिस प्रोसिजर किया गया है। चिकित्सकों ने दावा किया है कि यह गर्भस्थ शिशु में दुर्लभ बीमारी जांचने का पहला प्रोसिजर है। इसके तहत गर्भ से निकाले गए फ्लूड की अब क्रोमोसोमल समेत अन्य स्टडी होगी।
इससे गर्भ में ही शिशु में होने वाली दुर्लभ बीमारी का पता लगाया जा सकेगा। अस्पताल की अधीक्षक डॉ. आशा वर्मा और फीटल मेडिसिन एक्सपर्ट डॉ. अदिति बंसल ने इस प्रोसिजर को अंजाम दिया है। चिकित्सकों का दावा है कि सरकारी क्षेत्र के अस्पताल में इस टेस्टिंग की शुरुआत करने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य है।

Comment List