राष्ट्रपति चुनाव : राजस्थान में वोट की कुल वैल्यू 50300, विधायक के 1 वोट से 129, सांसद के एक वोट से 700 वोट वैल्यू प्रत्याशी के खाते में जाएंगे

राजस्थान के 200 विधायक और 35 सांसद वोट डालेंगे

राष्ट्रपति चुनाव : राजस्थान में वोट की कुल वैल्यू 50300, विधायक के 1 वोट से 129, सांसद के एक वोट से 700 वोट वैल्यू प्रत्याशी के खाते में जाएंगे

इस तरह से राजस्थान के कुल 200 विधायकों के वोटों की वैल्यू 25 हजार 800 है। सांसद के वोट के वैल्यू 700 पॉइंट है।

जयपुर। राष्ट्रपति के चुनाव 18 जुलाई को होने जा रहे है, जिसमें राजस्थान के 200 विधायक और 35 सांसद वोट डालेंगे। विधायक विधानसभा और सांसद दिल्ली में संसद में वोट करेंगे। राजस्थान में विधायक सांसद को मिलाकर कुल 235 वोट पड़ेंगे, जिनकी कुल वोट वैल्यू 50 हजार 300 है। प्रत्येक विधायक के एक वोट की वैल्यू 129 पॉइंट है। इस तरह से राजस्थान के कुल 200 विधायकों के वोटों की वैल्यू 25 हजार 800 है। सांसद के वोट के वैल्यू 700 पॉइंट है। इस तरह से राज्यसभा व लोकसभा के सांसदों के वोट की वैल्यू 24 हजार 500 है। इस प्रकार विधायक की एक ओर से राष्ट्रपति उम्मीदवार के खाते में 129 और एक सांसद के वोट से 700 वोट जाएंगे। निर्वाचन विभाग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि सांसदों के वोट पूरे देश में एक ही प्वाइंट वैल्यू रखते है, लेकिन विधायकों के वोटों की वैल्यू हर राज्य में जनसंख्या और विधानसभा की सीटों के अनुसार होती है। राजस्थान में सभी सांसद दिल्ली जाकर वोट डालेंगे।

राष्ट्रपति चुनाव में कुल कितने वोट
राष्ट्रपति चुनाव में सांसदों और विधायकों की कुल संख्या को मिलाकर वोट की वैल्यू निकाली जाती है। इस वक्त देश में कुल वोट वैल्‍यू है- 1,086,431। इसमें 776 सांसदों की कुल वोट की वैल्यू है- 543,200, जबकि देश के कुल 4,033 विधायकों की वोट वैल्यू है- 543,231।  राजस्थान में विधायकों की संख्‍या 200 है। एक विधायक के वोट की वैल्‍यू 129 है। इस तरह कुल विधायकों के वोटों का मूल्य 25800 है। राजस्थान में सांसदों की संख्या 35 है। एक सांसद के वोट की वैल्यू 700 है। इस तरह कुल सांसदों के वोटों का मूल्य 24500 है।

वह जयपुर में भी विधानसभा वोट कर सकते थे, लेकिन एक भी सांसद ने इसके लिए कोई आवेदन या प्रार्थना पत्र नहीं दिया है। विधायकों को भी अन्य प्रदेश में होने पर कहा कि विधानसभा में वोट करने का अधिकार है, लेकिन इसके लिए विधायकों को पहले सूचना देनी पड़ती है, ताकि उनका मतदान पत्र संबंधित राज्य को भेजा जा सके। राजस्थान में एक भी विधायक ने इस तरह का भी कोई आवेदन नहीं किया है। ऐसे में साफ है कि राजस्थान के सभी विधायक विधानसभा जाकर वोट करेंगे।

मिस्टर बैलट बॉक्स मतदान होते ही दिल्ली रवाना होगा
निर्वाचन विभाग की मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव की वोटिंग के खत्म होने के बाद दिल्ली से आया मिस्टर बैलट बॉक्स पूरे प्रोटोकॉल के साथ संसद के लिए रवाना कर दिया जाएगा। संसद में की वोटों की काउंटिंग होगी।

Read More नवीन आयुर्वेद चिकित्सालय निर्माण की 32 करोड़ की योजना फाइलों में उलझी

कोविड प्रोटोकॉल का होगा पालन
निर्वाचन विभाग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रपति चुनाव की वोटिंग के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पूरा पालन कराया जाएगा। किसी विधायक की पूर्णा संक्रमित होने की स्थिति में उन्हें सबसे लास्ट में मतदान के लिए बुलाया जाएगा। वर्तमान में प्रदेश में कोई विधायक कोरोना संक्रमित नहीं है।

Read More रोडवेज चालक ने यात्री का सिर फोड़ा : दिमांशु गंभीर रूप से घायल, अनुबंधित स्टाफ की छवि पर गंभीर सवाल

Post Comment

Comment List

Latest News

कांग्रेस महासचिव प्रिंयका गांधी वाड्रा का आरोप, बोलीं-सरकार खुद ही संसद नहीं चलाना चाहती, क्योंकि....जानें पूरा मामला कांग्रेस महासचिव प्रिंयका गांधी वाड्रा का आरोप, बोलीं-सरकार खुद ही संसद नहीं चलाना चाहती, क्योंकि....जानें पूरा मामला
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने आरोप लगाया कि सरकार के मंत्री ही संसद की कार्यवाही बाधित कर रहे हैं।...
मोदी पर विवादित नारा लगाने वाली मंजुलता मीना अपने बयान पर कायम, कहा- मैंने कोई गलत बयान नहीं दिया
जेडीए द्वारा 16 से 24 दिसंबर तक होगा शहरी समस्या समाधान शिविर-2025 का आयोजन, लंबित मामलों का होगा निस्तारण
आम आदमी की जेब पर फिर पड़ेगी की महंगाई की मार, थोक मुद्रास्फीति की दर लगातार दूसरे महीने शून्य से नीचे
जयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के दो शातिर गिरफ्तार, बिना नंबर की क्रेटा कार व 49 हजार नकद बरामद
दरभंगा से लगातार हैं 6 बार के विधायक संजय सरावगी बने बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, जिम्मेदारी मिलते ही दिया संगठन को मजबूत करने का संदेश
कांग्रेस विधायक दल की बैठक कल, एक दिवसीय विशेष सत्र की रणनीति पर होगी चर्चा