राष्ट्रपति चुनाव : राजस्थान में वोट की कुल वैल्यू 50300, विधायक के 1 वोट से 129, सांसद के एक वोट से 700 वोट वैल्यू प्रत्याशी के खाते में जाएंगे

राजस्थान के 200 विधायक और 35 सांसद वोट डालेंगे

राष्ट्रपति चुनाव : राजस्थान में वोट की कुल वैल्यू 50300, विधायक के 1 वोट से 129, सांसद के एक वोट से 700 वोट वैल्यू प्रत्याशी के खाते में जाएंगे

इस तरह से राजस्थान के कुल 200 विधायकों के वोटों की वैल्यू 25 हजार 800 है। सांसद के वोट के वैल्यू 700 पॉइंट है।

जयपुर। राष्ट्रपति के चुनाव 18 जुलाई को होने जा रहे है, जिसमें राजस्थान के 200 विधायक और 35 सांसद वोट डालेंगे। विधायक विधानसभा और सांसद दिल्ली में संसद में वोट करेंगे। राजस्थान में विधायक सांसद को मिलाकर कुल 235 वोट पड़ेंगे, जिनकी कुल वोट वैल्यू 50 हजार 300 है। प्रत्येक विधायक के एक वोट की वैल्यू 129 पॉइंट है। इस तरह से राजस्थान के कुल 200 विधायकों के वोटों की वैल्यू 25 हजार 800 है। सांसद के वोट के वैल्यू 700 पॉइंट है। इस तरह से राज्यसभा व लोकसभा के सांसदों के वोट की वैल्यू 24 हजार 500 है। इस प्रकार विधायक की एक ओर से राष्ट्रपति उम्मीदवार के खाते में 129 और एक सांसद के वोट से 700 वोट जाएंगे। निर्वाचन विभाग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि सांसदों के वोट पूरे देश में एक ही प्वाइंट वैल्यू रखते है, लेकिन विधायकों के वोटों की वैल्यू हर राज्य में जनसंख्या और विधानसभा की सीटों के अनुसार होती है। राजस्थान में सभी सांसद दिल्ली जाकर वोट डालेंगे।

राष्ट्रपति चुनाव में कुल कितने वोट
राष्ट्रपति चुनाव में सांसदों और विधायकों की कुल संख्या को मिलाकर वोट की वैल्यू निकाली जाती है। इस वक्त देश में कुल वोट वैल्‍यू है- 1,086,431। इसमें 776 सांसदों की कुल वोट की वैल्यू है- 543,200, जबकि देश के कुल 4,033 विधायकों की वोट वैल्यू है- 543,231।  राजस्थान में विधायकों की संख्‍या 200 है। एक विधायक के वोट की वैल्‍यू 129 है। इस तरह कुल विधायकों के वोटों का मूल्य 25800 है। राजस्थान में सांसदों की संख्या 35 है। एक सांसद के वोट की वैल्यू 700 है। इस तरह कुल सांसदों के वोटों का मूल्य 24500 है।

वह जयपुर में भी विधानसभा वोट कर सकते थे, लेकिन एक भी सांसद ने इसके लिए कोई आवेदन या प्रार्थना पत्र नहीं दिया है। विधायकों को भी अन्य प्रदेश में होने पर कहा कि विधानसभा में वोट करने का अधिकार है, लेकिन इसके लिए विधायकों को पहले सूचना देनी पड़ती है, ताकि उनका मतदान पत्र संबंधित राज्य को भेजा जा सके। राजस्थान में एक भी विधायक ने इस तरह का भी कोई आवेदन नहीं किया है। ऐसे में साफ है कि राजस्थान के सभी विधायक विधानसभा जाकर वोट करेंगे।

मिस्टर बैलट बॉक्स मतदान होते ही दिल्ली रवाना होगा
निर्वाचन विभाग की मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव की वोटिंग के खत्म होने के बाद दिल्ली से आया मिस्टर बैलट बॉक्स पूरे प्रोटोकॉल के साथ संसद के लिए रवाना कर दिया जाएगा। संसद में की वोटों की काउंटिंग होगी।

Read More जयपुर में बुजुर्ग महिला के घर बड़ी लूट : 7 दिन पहले आई नेपाली नौकरानी का हाथ, 2 बदमाशों को बुलाकर महिला और नौकर को बनाया बंधक ; 50 लाख के गहने और 7 लाख नगद लेकर फरार

कोविड प्रोटोकॉल का होगा पालन
निर्वाचन विभाग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रपति चुनाव की वोटिंग के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पूरा पालन कराया जाएगा। किसी विधायक की पूर्णा संक्रमित होने की स्थिति में उन्हें सबसे लास्ट में मतदान के लिए बुलाया जाएगा। वर्तमान में प्रदेश में कोई विधायक कोरोना संक्रमित नहीं है।

Read More सरकार कब तक सच्चाई छिपाएगी, जनता को जबाव देना पडेगा : डोटासरा

Post Comment

Comment List

Latest News

ड्रेस कोड विवाद: बोर्ड अध्यक्ष की चेतावनी, पकड़े गए तो चक्की पीसिंग एंड पीसिंग एंड पीसिंग ड्रेस कोड विवाद: बोर्ड अध्यक्ष की चेतावनी, पकड़े गए तो चक्की पीसिंग एंड पीसिंग एंड पीसिंग
लोगों को तो खुश होना चाहिए कि अब बोर्ड परीक्षाओं में भारतीय वेशभूषा में वे हिस्सा ले सकेंगे, लेकिन कुछ...
झालाना लेपर्ड रिजर्व : वन्यजीवों के लिए बनाए गए करीब 17 वाटर प्वाइंट्स, फ्लोरा, बहादुर, गजल के नाम पर वाटर प्वाइंट्स
नो एन्ट्री में घुसे ट्रक ने हेड कांस्टेबल को कुचला, हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से फरार
ई-रिक्शा के लिए 70 स्थानों पर बनेंगे चार्जिंग व पार्किंग स्टेशन, संचालन के लिए छह जोन निर्धारित
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 30 से : नोबेल-बुकर पुरस्कार विजेता नीति-निर्माताओं और लेखकों समेत 600 हस्तियां करेंगी शिरकत
10 दिन पहले रखी नौकरानी ने साथियों के साथ मिल ज्वैलर की पत्नी को बनाया बंधक, 62 लाख के नकदी-जेवर लूटे
अशोक गहलोत का केन्द्र-राज्य सरकार पर निशाना : क्या खाली ही है ईआरसीपी का मटका, जानकारी छिपानी थी तो मोदी से शिलान्यास कराकर भृम क्यों पैदा किया