विमान हादसे पर सब गमगीन, राजनीतिक दलों के कार्यक्रम स्थगित
कांग्रेस नेताओं ने हादसे पर दुख जताया
पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने प्रतापगढ़ में आयोजित सभा में मौजूदगी के दौरान सभा को बीच में रोकते हुए मृतकों को श्रद्धाजंलि दी।
जयपुर। अहमदाबाद में हुए दर्दनाक विमान हादसे के बाद प्रदेश में सब गमगीन है। भाजपा और कांग्रेस ने अपने सभी प्रस्तावित कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं। कांग्रेस ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में शुक्रवार और शनिवार को संविधान बचाओ रैली भी निरस्त कर दी गई हैं। कांग्रेस ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर भी घटना को लेकर शोक जताया है। पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने प्रतापगढ़ में आयोजित सभा में मौजूदगी के दौरान सभा को बीच में रोकते हुए मृतकों को श्रद्धाजंलि दी। उन्होंने बांसवाड़ा में प्रस्तावित आगामी कार्यक्रमों को भी रद्द करने की घोषणा की।
कांग्रेस नेताओं ने हादसे पर दुख जताया
विमान हादसे में हुई यात्रियों की मौत पर पूर्व सीएम अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने दुख जताया है। नेताओं ने कहा है कि एयर इंडिया के विमान का टेक ऑफ के दौरान दीवार से टकराकर क्रैश होने का समाचार अत्यंत दुखद और चिंताजनक है। दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति संवेदना जताते हुए नेताओं ने कहा है कि दुर्घटना में मृतकों को ईश्वर श्रीचरणों में स्थान दे और दुर्घटना में घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिले।
भाजपा नेताओं ने जताया शोक
विमान हादसे पर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, पूर्व सीएम वसुन्धरा राजे, डिप्टी सीएम दिया कुमारी, प्रेचचंद बैरवा, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, हरियाणा के प्रदेश प्रभारी सतीश पूनियां, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां, अरुण चतुर्वेदी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड सहित अन्य नेताओं ने शोक जताया है। घटना को दुखद बताते हुए हादसे के पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
Comment List