राजस्थान की जमीन इस साल उगलेगी 'सोना'

बांसवाड़ा के भूकिया-जगपुरा में दो सोने की खानों की इस माह होगी ई-नीलामी

राजस्थान की जमीन इस साल उगलेगी 'सोना'

आंध्र प्रदेश में डेक्कन गोल्ड माइंस द्वारा गोल्ड प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है। देश में सर्वाधिक स्वर्ण भंडार बिहार में हैं। वहीं राजस्थान में देश के करीब 25 प्रतिशत स्वर्ण भंडार माने जा रहे हैं।

जयपुर। राजस्थान के बांसवाड़ा के घाटोल तहसील के भूकिया जगपुरा की जमीन इस साल से सोना उगलने लगेगी। यहां सर्वे में मिले सोने के भंडारों की आगामी एक माह में ई-नीलामी की निविदा चार-पांच माह में यहां सोने का खनन न होने लगेगा। भूकिया जगपुरा में करीब 14 किलोमीटर क्षेत्र में सोने के भंडार है, जहां 222.39 टन सोने के होने का प्रारम्भिक आंकलन है। प्रदेश में राजस्थान स्टेट एक्सप्लोरेशन ट्रस्ट द्वारा दो ब्लॉक्स में बांटकर इसकी नीलामी होगी। इससे प्रदेश के सोने के प्रसंस्करण उद्योग में निवेश होगा। वर्तमान में सरकारी क्षेत्र में कर्नाटक में हुट्टी गोल्ड माइंस कंपनी द्वारा गोल्ड का खनन किया जा रहा है। यहीं कोलार गोल्ड फिल्ड में काम हो रहा है। निजी क्षेत्र में मुन्द्रा ग्रुप की रामा माइंस द्वारा इस क्षेत्र में एक्सप्लोरेशन और माइनिंग का कार्य किया जा रहा है। आंध्र प्रदेश में डेक्कन गोल्ड माइंस द्वारा गोल्ड प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है। देश में सर्वाधिक स्वर्ण भंडार बिहार में हैं। वहीं राजस्थान में देश के करीब 25 प्रतिशत स्वर्ण भंडार माने जा रहे हैं।

कॉपर, निकल, कोबाल्ट भी मिलेगा
सर्वे में यहां करीब 113.52 स्वर्ण अयस्क होना संभावित है, जिसमें सोने के अलावा करीब 1.74 लाख टन कॉपर, 9700 टन से अधिक निकल, 13500 टन कोबाल्ट खनिज भी मिलेगा। प्रदेश में राजस्थान स्टेट एक्सप्लोरेशन ट्रस्ट द्वारा दो ब्लॉक्स में बांटकर इसकी नीलामी होगी। इससे देश और प्रदेश में इलेक्ट्रॉनिक, पेट्रोकेमिकल, बैटरी, एयर बैग सहित कई उद्योगों में नए निवेश के साथ ही प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर मिलेंगे। वहीं निकल से बैटरी उद्योग, सिक्कों की ढलाई, इलेक्ट्रॉनिक उद्योग आदि को बूम मिलेगा। खान विभाग की सचिव आनंदी ने बताया कि भारतीय भू- वैज्ञानिक सर्वेक्षण में यहां तांबे की खोज के लिए एक्सप्लोरेशन के दौरान सोना होने के संकेत मिले थे। अब राजस्थान दुनिया में सोना खनन करने वाले नक्शे में शामिल हो जाएगा। आगामी एक माह में ब्लॉक्स नीलामी की निविदा जारी कर दी जाएगी।

Post Comment

Comment List

Latest News

पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़ पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़
ब्राजील के गुआइबा शहर में सोमवार, 15 दिसंबर 2025 को आए तेज आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई। इस दौरान लगभग...
नेशनल हेराल्ड मामला: अदालत ने गांधी परिवार को एफआईआर की कॉपी देने से किया इनकार
UNSC में भारत की पाकिस्तान का दो टूक, कहा-जम्मू कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न हिस्सा थे और रहेंगे…’ सिंधु जल संधि और इमरान खान को लेकर बोला तीखा हमला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इथियोपिया के आधिकारिक दौरे पर, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
सोनिया गांधी ने उठाया संसद में महिला कर्मियों का मुद्दा, मानदेय बढाने और सामाजिक सुरक्षा की मांग की
ग्लोबल वायदा बाजार की नरमी के असर : दोनों कीमती धातुओं में गिरावट, जानें क्या है भाव
विपक्ष के विरोध के बीच "बीमा विधि संशोधन विधेयक-2025" लोकसभा में पेश