Rajasthan BJP News: कैलाश मेघवाल बीजेपी से निलंबित; मेघवाल बोले- इस बार एक लाख वोटों से जीतकर आऊंगा

मेघवाल ने निष्कासित होने के कुछ देर पहले प्रेस कॉन्फ्रेस की थी

Rajasthan BJP News: कैलाश मेघवाल बीजेपी से निलंबित; मेघवाल बोले- इस बार एक लाख वोटों से जीतकर आऊंगा

भारतीय जनता पार्टी के नेता कैलाश मेघवाल को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है। यह मामला अब भाजपा के राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के पहुंच गया है।

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के नेता कैलाश मेघवाल को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है। यह मामला अब भाजपा के राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के पहुंच गया है।

कैलाश मेघवाल ने निष्कासित होने के कुछ देर पहले प्रेस कॉन्फ्रेस की थी। प्रेस कॉन्फ्रेस में उन्होने कहा कि मेरा राजनीतिक सफर काफी लंबा है। पहले मैं हीरो था आज मैं जीरो हो गया हूं।

क्या था मामला अनुशासनहीनता का

कैलाश मेघवाल ने पिछले महीने 27 अगस्त को एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान भीलवाड़ा में अर्जुन राम मेघवाल को महा भ्रष्ट बताया था, इसके बाद भाजपा ने उन्हें अनुशासनहीनता का नोटिस देते हुए 10 दिन के अंदर अपना जवाब देने के निर्देश दिए थे। कैलाश मेघवाल ने 12 सितंबर को नोटिस का जवाब दे दिया है। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी अपने जवाब की कॉपी भेजी है।

Read More प्रवासी राजस्थानी दिवस : राज्यपाल बागड़े ने कार्यक्रम को बताया प्रवासियों से जोड़ने वाला महत्त्वपूर्ण मंच, कहा- ऐसे आयोजनों से न सिर्फ आपसी संवाद बढ़ता है, बल्कि राज्य की संस्कृति और परंपराओं से प्रवासियों का गहरा जुड़ाव भी होता है मजबूत

प्रेस कॉन्फेंस में मेघवाल बोले- छोडूंगा नही, चुनाव जीत कर आऊंगा

Read More जयपुर मेट्रो के दूसरे चरण पर कल दिल्ली में मंथन, पब्लिक इनवेस्टमेंट बोर्ड से सेकंड फेज की डीपीआर को मंजूरी मिलने के आसार

भारतीय जनता पार्टी से निलंबन के बाद कैलाश मेघवाल ने मीडिया को कहा कि  भारतीय जनता पार्टी गुटबाजी में फंसी है और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जैसी बड़े नेता को भी साइड लाइन किया जा रहा है।  उन्हें अगर पार्टी की सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है तो भी वे शाहपुरा से चुनाव लड़ेंगे और पिछली बार जहां 75000 वोटो से जीत कर आए थे अब उससे भी ज्यादा एक लाख वोटो से चुनाव जीतेंगे। उन्होंने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी नेता प्रतिपक्ष, राजेंद्र राठौड़ को दूसरी पार्टियों से भाजपा में आने वाला आयातित नेता करार देते हुए कहा कि राजस्थान भाजपा को इन नेताओं ने गुटबाजी का अड्डा बना दिया है।  उन्होंने अर्जुन नाम मेघवाल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए उनके सबूत अपने पास होने का दावा किया है । उन्होंने कहा है कि अर्जुन राम मेघवाल को भाजपा राजस्थान में इस तरह से पेश कर रही है जैसे वह राजस्थान में बाबा साहब अंबेडकर हो। 

Read More प्रवासी राजस्थानी भाइयों को संबोधित करते हुए बोले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा : राज्य में भी लगाएँ उद्योग, सरकार देगी पूर्ण सहयोग

चुनाव आयोग में शिकायत करने के लिए बोले

कैलाश मेघवाल ने अर्जुन राम मेघवाल के आईएएस अधिकारी रहते हुए किए गए कथित भ्रष्टाचार के मामलों की जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने दो लोकसभा चुनाव में चुनाव आयोग को भी गलत शपथ पत्र दिया है। उनके खिलाफ दर्ज मुकदमों की जानकारी छिपाई है। कहा कि वह चुनाव आयोग को भी इसकी शिकायत करेंगे और उनकी लोकसभा सदस्यता रद्द करने की मांग उठाएंगे। उन्होंने बताया कि अनुशासन समिति को दिए गए जवाब की कॉपी उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी भेज दी है।

कैलाश मेघवाल को भाजपा ने दिया था अनुशासनहीनता का नोटिस

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व भीलवाड़ा के शाहपुरा से भाजपा विधायक कैलाश मेघवाल को केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल पर दिए बयान पर भाजपा सख्त हो गई थी। पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के निर्देश पर मेघवाल को अनुशासनहीनता का नोटिस जारी किया गया था। भाजपा की अनुशासन समिति के ओंकार सिंह लखावत ने उन्हें नोटिस जारी किया था। मेघवाल को नोटिस का दस दिन में जवाब देने के लिए कहा गया था, अन्यथा अग्रिम कार्रवाई के लिए तैयार रहने के लिए लिखा गया था।

पहले भी तल्ख तेवर दिखा चुके थे मेघवाल
पूर्व में 2020 में कांग्रेस में सचिन पायलट सहित गुट के मानेसर जाने और विधानसभा में विश्वास मत की भाजपा की मांग करने पर मेघवाल तल्ख बयान दे चुके थे। उन्होंने तब कहा था कि यह राजस्थान की परम्परा नहीं है कि स्थिर सरकार को गिराया जाए। खरीद-फरोख्त की जाए। इसके बाद उन्होंने तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया के खिलाफ विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाने का भी ऐलान किया था। 

Post Comment

Comment List

Latest News

पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़ पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़
ब्राजील के गुआइबा शहर में सोमवार, 15 दिसंबर 2025 को आए तेज आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई। इस दौरान लगभग...
नेशनल हेराल्ड मामला: अदालत ने गांधी परिवार को एफआईआर की कॉपी देने से किया इनकार
UNSC में भारत की पाकिस्तान का दो टूक, कहा-जम्मू कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न हिस्सा थे और रहेंगे…’ सिंधु जल संधि और इमरान खान को लेकर बोला तीखा हमला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इथियोपिया के आधिकारिक दौरे पर, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
सोनिया गांधी ने उठाया संसद में महिला कर्मियों का मुद्दा, मानदेय बढाने और सामाजिक सुरक्षा की मांग की
ग्लोबल वायदा बाजार की नरमी के असर : दोनों कीमती धातुओं में गिरावट, जानें क्या है भाव
विपक्ष के विरोध के बीच "बीमा विधि संशोधन विधेयक-2025" लोकसभा में पेश