उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी की अध्यक्षता में अहम बैठक, पुरालेख को डिजिटल रूप में बदलेगा राजस्थान, डॉक्यूमेंट्स म्यूजियम भी बनेगा
म्यूजियम भवन के निर्माण की प्रक्रिया को शीघ्र प्रारंभ करने के भी निर्देश दिए
राज्य बजट घोषणा के अंतर्गत बीकानेर स्थित ऐतिहासिक पुरालेखों को डिजिटल प्रारूप में संरक्षित करने एवं 'डॉक्यूमेंट्स म्यूजियम' भवन के निर्माण को लेकर मंगलवार को सचिवालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई
जयपुर। राज्य बजट घोषणा के अंतर्गत बीकानेर स्थित ऐतिहासिक पुरालेखों को डिजिटल प्रारूप में संरक्षित करने एवं 'डॉक्यूमेंट्स म्यूजियम' भवन के निर्माण को लेकर मंगलवार को सचिवालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने की। इस अवसर पर प्रमुख शासन सचिव (पर्यटन) रवि जैन, बीकानेर आर्काइव्स के निदेशक नितिन गोयल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में उपमुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि बीकानेर में मौज़ूद राजस्थान के समृद्ध ऐतिहासिक दस्तावेजों को डिजिटलीकरण के माध्यम से संरक्षित किया जाए, ताकि भविष्य की पीढ़ियां इस धरोहर से जुड़ सकें। इसके साथ ही उन्होंने डॉक्यूमेंट्स म्यूजियम भवन के निर्माण की प्रक्रिया को शीघ्र प्रारंभ करने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि पुरालेख ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और शोध की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण हैं और इन्हें संरक्षित करना हमारी प्राथमिकता है। डिजिटलीकरण से न केवल इन दस्तावेजों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी, बल्कि शोधार्थियों एवं आमजन के लिए भी इन्हें सुलभ बनाया जा सकेगा। बैठक में परियोजना के विभिन्न पहलुओं, बजट क्रियान्वयन , तकनीकी सहयोग और समयसीमा पर विस्तृत चर्चा की गई। अधिकारी जल्द ही कार्ययोजना तैयार कर क्रियान्वयन प्रारंभ करेंगे।

Comment List