सटीक आंकड़ों से विकसित राजस्थान का संकल्प होगा पूरा : प्रदेश में कॉर्डिनेशन एंड एक्सीलरेशन सेंटर बनेगा- भजनलाल शर्मा

भारत सांख्यिकी में ग्लोबल लीडर बन कर उभरा

सटीक आंकड़ों से विकसित राजस्थान का संकल्प होगा पूरा : प्रदेश में कॉर्डिनेशन एंड एक्सीलरेशन सेंटर बनेगा- भजनलाल शर्मा

इसके लिए पदों के सृजन एवं विशेषज्ञों की सेवाओं के लिए वित्तीय सहमति दी जा चुकी है। उन्होंने कहा महालनोबिस भारतीय सांख्यिकी प्रणाली के मुख्य शिल्पी और सांख्यिकी विज्ञान के जनक थे।

जयपुर। सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि सांख्यिकी के माध्यम से सरकार जनता की अपेक्षाओं-आकांक्षाओं की पूर्ति कर सकती है। जब आंकड़े सटीक होते हैं, तभी हम निर्धारित लक्ष्यों की दिशा में प्रगति का निष्पक्ष मूल्यांकन कर सकते हैं। सुधार के लिए समय रहते कदम उठा सकते हैं। आंकड़ों की गुणवत्ता, पारदर्शिता एवं उपयोगिता को और अधिक सशक्त बनाते हुए हम विकसित भारत एवं विकसित राजस्थान के संकल्प की सिद्धि का काम करेंगे। वे रविवार को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में प्रोफेसर प्रशांत चंद्र महालनोबिस की जयंती पर आयोजित 19वें राज्य स्तरीय सांख्यिकी दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे। 68 नवीन ब्लॉक सांख्यिकी कार्यालयों एवं 8 नए जिलों में सांख्यिकी कार्यालयों की स्थापना की है। विकास लक्ष्यों के प्रभावी क्रियान्वयन की दृष्टि से एसडीजी कॉर्डिनेशन एंड एक्सीलरेशन सेंटर की स्थापना होगी। 

इसके लिए पदों के सृजन एवं विशेषज्ञों की सेवाओं के लिए वित्तीय सहमति दी जा चुकी है। उन्होंने कहा महालनोबिस भारतीय सांख्यिकी प्रणाली के मुख्य शिल्पी और सांख्यिकी विज्ञान के जनक थे। इस साल यह दिवस नेशनल सैंपल सर्वे के 75 साल थीम पर मनाया जा रहा है, जिसके निष्कर्षों एवं तथ्यों ने देश में नीतियों एवं कार्यक्रमों के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। 

भारत सांख्यिकी में ग्लोबल लीडर बन कर उभरा
पीएम नरेन्द्र मोदी ने देश में सांख्यिकी तंत्र को सुदृढ़ किया है। जिनसे न केवल जनकल्याणकारी नीतियां एवं कार्यक्रम बनाने में मदद मिल रही है, बल्कि सांख्यिकी के क्षेत्र में भारत ग्लोबल लीडर के रूप में उभर रहा है। मोदी कहते हैं कि डेटा आज केवल सूचनात्मक संसाधन नहीं बल्कि एक रणनीतिक संपदा है। भारत उन चुनिंदा देशों में है जहां व्यापक आंकड़े के आधार पर नीतियां एवं कार्यक्रम बनते हैं। प्रदेश को 350 बिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य में सांख्यिकी अहम है। 

इन्हें किया सम्मानित
स्टैटिस्टिकल ईयर बुक 2025 और राजस्थान एसडीजी स्टेटस रिपोर्ट 2025 का विमोचन किया। एसडीजी वेबसाइट-दो को शुरू भी किया। सांख्यिकी में उत्कृष्ट कार्यों को जयपुर जिला कलक्टर जितेन्द्र सोनी, सांख्यिकी अधिकारी अंजलि गोयल, सीमएओ के सहायक प्रोगामर सुरेश चंन्द्र अटल सहित 16 अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रोफेसर पीसी महालनोबिस सांख्यिकी पुरस्कार से सम्मानित किया। इस अवसर पर सांख्यिकी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Read More राजस्थान पुलिस अकादमी में भव्य दीक्षांत समारोह, 317 महिला ले रही कांस्टेबल वतन सेवा की शपथ

Post Comment

Comment List

Latest News

कौन है नवीद अकरम? जिसने सिडनी में मचाया मौत का तांडव, सामने आया पाकिस्तान कनेक्शन? कौन है नवीद अकरम? जिसने सिडनी में मचाया मौत का तांडव, सामने आया पाकिस्तान कनेक्शन?
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित बोंडी बीच पर रविवार शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब दो शूटरों ने करीब 20...
एसआईआर को लेकर अखिलेश ने केंद्र सरकार पर उठाए सवाल, बोलें-चुनावी गणित होगा प्रभावित
मेले में दिखा कला, संस्कृति और सामुदायिक उत्सव का संगम, ग्रेट हार्ट आश्रम से आए 150 बच्चों ने आयोजन में लिया भाग
रघु सिन्हा आईटीएफ मास्टर्स टेनिस प्रतियोगिता सम्पन्न, रियाज और विभा ने जीते तिहरे खिताब
दिल्ली-NCR में 40 उड़ानें रद्द, 4 डायवर्ट, AQI 466 तक पहुंचा
उर्स की तैयारियां तेज : जगमगाया दरगाह परिसर पुनर्निमित सबीली गेट से आवाजाही शुरू, उर्स का झंडा 17 को चढ़ेगा
जानें राज काज में क्या है खास