कर्तव्य पर्व है रक्षाबंधन, सदियों से भारतीय संस्कृति का है अहम हिस्सा : गोपाल 

कृष्ण ने भाई के रूप में उनकी लाज बचाई

कर्तव्य पर्व है रक्षाबंधन, सदियों से भारतीय संस्कृति का है अहम हिस्सा : गोपाल 

भगवान कृष्ण ने भाई के रूप में उनकी लाज बचाई, जबकि द्रौपदी के पांचों पति उस समय के महान पराक्रमी थे। इस प्रकार रक्षाबंधन एक कर्तव्य पर्व है।

जयपुर। गोपालपुरा बाईपास स्थित ग्रैंड सफारी में रक्षाबंधन महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में उपस्थित बहनों ने भाई के रूप में मुख्य अतिथि सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा की कलाई पर स्नेह और विश्वास की प्रतीक राखियां बांधीं। बहनों ने श्रीफल भेंटकर विधायक गोपाल शर्मा का मुंह मीठा करवाया। इस मौके पर महिलाओं के लिए विभिन्न इंडोर गेम का आयोजन किया गया। सभी महिलाओं ने प्रतियोगिताओं में बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। इस अवसर पर विधायक गोपाल शर्मा ने कहा एक बहन का अपने भाई के प्रति जो प्रेम होता है, वह अतुलनीय है। बहन के प्रेम का ऋण चुकाना किसी भी भाई के लिए संभव नहीं है। विधायक शर्मा ने कहा कि बहन की लाज बचाने के लिए यहां भगवान ही भाई बनकर आए हैं। जब द्रौपदी का चीरहरण हो रहा था, तब भगवान कृष्ण ने भाई के रूप में उनकी लाज बचाई, जबकि द्रौपदी के पांचों पति उस समय के महान पराक्रमी थे। इस प्रकार रक्षाबंधन एक कर्तव्य पर्व है।

रक्षाबंधन का यह त्योहार सदियों से भारतीय संस्कृति का अहम हिस्सा रहा है। भाई के माथे पर तिलक लगाकर जीवन के हर संघर्ष, मोर्चे पर उनके सफल होने तथा निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर रहने की ईश्वर से प्रार्थना एक बहन ही कर सकती है। दुनिया का हर भाई अपनी बहनों की हर प्रकार की विपत्ति से रक्षा, उनके शील एवं मर्यादा की सुरक्षा करने में अपना गौरव समझता है। रक्षाबंधन पर भगवान हर बहन की झोली खुशियों से भर दें, यही मेरी प्रभु से कामना है। इस दौरान बहनों का प्रेम देख विधायक गोपाल शर्मा भावुक हो गए और उन्होंने कहां मैं बहनों के प्रेम के प्रति नतमस्तक हूं।

फोटो लगी हुई बड़ी राखी भेंट की
इस अवसर पर सिविल लाइंस क्षेत्र की 80 वर्षीय लाली देवी के नेतृत्व में चंद्रकांता सैनी और अन्य बहनों ने विधायक गोपाल शर्मा की फोटो लगी हुई बड़ी राखी भेंट की। कार्यक्रम का संचालन एंकर प्रीति सक्सेना ने किया। 

फूलों की होली और राधा-कृष्ण लीला ने मोहा मन
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में फूलों की होली भी खेली गई, राधा-कृष्ण लीला भी की गई, डांस कंपीटिशन भी आजोजित किया गया, जिसमें बढ़िया प्रस्तुति के लिए डॉ. डेजी शर्मा और तनया गडकरी को पुरस्कार मिला। इसके साथ ही गुब्बारा फुलाओ, वन मिनट गेम्स, मेमाराइज गेम्स, टैलेंट शो में भजन, गीत और सांस्कृितक प्रस्तुतियां दी गईं। इनमें महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

Read More ख्वाजा साहब के 814वें उर्स की छड़ियां लेकर आ रहे हैं दो हजार से ज्यादा कलंदर, 17 मई को चढ़ाया जाएगा झंडा

ये बहनें रहीं मौजूद 
अंशु शर्मा, आंचल अवाना, अमृता शर्मा, नवरत्न छिपा, रेनू भारद्वाज, चंद्रकांता, कविता, इंदु, मीना, रुचि, सपना सैनी, सुनिता सैनी, अनिता सैनी, लाली देवी, सुनिता शर्मा, मंजू सैनी सहित बड़ी संख्या में बहनें मौजूद रहीं। इन सभी ने विधायक गोपाल शर्मा को रक्षा सूत्र बांधे।

Read More प्रवासी राजस्थानी भाइयों को संबोधित करते हुए बोले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा : राज्य में भी लगाएँ उद्योग, सरकार देगी पूर्ण सहयोग

Tags: festival

Post Comment

Comment List

Latest News

रेल्वे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट गैंग का भंडाफोड़ : दो शातिर गिरफ्तार, परीक्षा के दौरान बायोमैट्रिक जांच में सामने आया फर्जीवाड़ा रेल्वे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट गैंग का भंडाफोड़ : दो शातिर गिरफ्तार, परीक्षा के दौरान बायोमैट्रिक जांच में सामने आया फर्जीवाड़ा
जयपुर दक्षिण पुलिस ने रेल्वे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में शातिर डमी कैंडिडेट को गिरफ्तार किया है। आरोपी ऋषभ रंजन...
दिल्ली में एक्यूआई बहुत खराब : शहर के कई हिस्सों में कोहरे से दृश्यता कम, लोगों को सांस लेने में परेशानी
सूरत की केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, बचाव राहत कार्य जारी
IndiGo ने जारी की एडवाइजरी, यात्रा के दौरान इन बातों का ध्यान रखने की दी सलाह, जानें
Weather Update : प्रदेश में कोहरे का असर, घना कोहरा रहने का अलर्ट जारी
असर खबर का - सिलेहगढ़ रोड का मरम्मत कार्य शुरू
‘ऑस्कर 2026’ में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटिगरी में शॉर्टलिस्ट हुई करण जौहर की फिल्म ‘होमबाउंड’, फिल्म ने टॉप 15 फिल्मों में बनाई अपनी जगह