रामदेवरा मेले में लगेगा 33 दिवसीय नेत्रकुम्भ : एक लाख लोगो की होगी नेत्र जांच, सवा लाख चश्मे बाटेंगे
लगभग 300 कार्यकर्ता तैनात रहेंगे
पोकरण के रुणिचा लोक देवता बाबा रामदेव मेले में 1 अगस्त से 2 सितम्बर तक 33 दिवसीय नेत्र जाँच एवं उपचार शिविर का आयोजन होगा
जयपुर। पोकरण के रुणिचा लोक देवता बाबा रामदेव मेले में 1 अगस्त से 2 सितम्बर तक 33 दिवसीय नेत्र जाँच एवं उपचार शिविर का आयोजन होगा। शिविर सक्षम संस्था जयपुर, राजस्थान सरकार एवं अन्य संस्थाओं के सहयोग से आयोजित किया जायेगा। सक्षम संस्था के प्रदेश अध्यक्ष डॉ क्षमाशील गुप्त ने आरएसएस के सेवा सदन में मीडिया से बातचीत करते हुए बताया लगभग 6 एकड़ भूमि पर सात जर्मन हैंगर बनाये जायेगें। इसमें 50 ओ.पी.डी., चश्माघर, रिशेप्शन हॉल, चिकित्सक एवं स्टॉफ आवास, भोजन आदि की व्यवस्था की जायेगी। इस मेगा कैम्प में प्रतिदिन 4-5 हजार श्रृद्धालुओं की नेत्र जाँच, दवा वितरण तथा चश्मा बनाकर देने की व्यवस्था रहेगी।
इस नेत्रकुम्भ शिविर का लक्ष्य 1.25 लाख लोगों की नेत्र जाँच एवं दवा वितरण तथा लगभग 1 लाख लोगों को हाथों-हाथ चश्मा उपलब्ध कराने का रखा गया है। जिन मरीजों को मोतिया बिन्द तथा अन्य ऑपरेशन की आवश्यकता होगी, उनके लिए उनके निवास स्थान के नजदीक सरकारी एवं प्राईवेट अस्पतालों में निःशुल्क ऑपरेशन की व्यवस्था की जायेगी। रामदेवरा नेत्रकुम्भ में इस शिविर के सफल संचालन हेतु प्रतिदिन 20 नेत्र रोग विशेषज्ञ, 50 ऑप्टोमेट्रिस्ट तथा लगभग 300 कार्यकर्ता तैनात रहेंगे। सक्षम संस्था जयपुर द्वारा पिछले तीन कुम्भ के मेलों में इस नेत्रकुम्भ महाशिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें 4.86 लाख लोगों की नेत्र जाँच, 3.56 लाख लोगों को चश्मा वितरण एवं 40 हजार लोगों के आँखों का ऑपरेशन किया गया था।
Comment List