RCA की एडहॉक कमेटी ने 3 पूर्व पदाधिकारियों के खिलाफ थाने में दर्ज कराया मुकदमा

363 पेज की एक जांच रिपोर्ट भी सौंपी है

RCA की एडहॉक कमेटी ने 3 पूर्व पदाधिकारियों के खिलाफ थाने में दर्ज कराया मुकदमा

कपड़े की फर्म को कंसलटेंसी, सड़क बनाने वाले को कैटरिंग और टेंटेज, रियल एस्टेट कंपनी को सौंप दिया विकेट बनाने का काम

जयपुर। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की एडहॉक कमेटी ने भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के आरोप में पूर्व कार्यकारिणी के तीन सदस्यों सचिव भवानी सामोता, संयुक्त सचिव राजेश भड़ाना और कोषाध्यक्ष रामपाल शर्मा के खिलाफ ज्योति नगर थाना में केस दर्ज कराया। पुलिस को दी शिकायत में उक्त पदाधिकारियों पर वित्तीय अनियमितताओं और करोड़ों रुपए की राशि के गबन के आरोप लगाए हैं। जिन पदाधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है, उनमें से एक रामपाल शर्मा कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो चुके हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

रिकॉर्ड में हेराफेरी का आरोप
पुलिस शिकायत में एडहॉक कमेटी ने बताया है कि बार-बार मांगे जाने के बाद भी आरसीए का रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं कराया जा रहा। उन्होंने रिकॉर्ड में हेरा-फेरी करने और फर्जी दस्तावेज तैयार करने और सबूत नष्ट करने के भी आरोप लगाए हैं। 

अनुभवहीन फर्मों को दिये ठेके
पदाधिकारियों ने कपड़े का व्यापार करने वाली एक फर्म को बिजनेस कंसलटेंसी के नाम पर करीब डेढ़ करोड़ रुपए का भुगतान कर दिया। यही नहीं भारत-न्यूजीलैंड मैच से पूर्व रिनोवेशन का काम निविदा प्रक्रिया को दरकिनार कर अपनी चहेती कंपनी को सौंप दिया। यह कंपनी सड़क निर्माण का कार्य करती है, जबकि इसे कैटरिंग और टेंटेज का काम सौंप 5 करोड़ से ज्यादा का भुगतान कर दिया। इसी तरह रियल एस्टेट का काम करने वाली फर्म को विकेट बनाने का जिम्मा सौंप दिया। बिना जीएसटी रजिस्ट्रेशन के ही एक फर्म को करोड़ों का भुगतान किया। राजस्थान प्रीमियर लीग पर भी 25 करोड़ से ज्यादा अनावश्यक खर्च का आरोप लगाया है। 

पुलिस को सौंपी जांच रिपोर्ट
एडहॉक कमेटी ने पुलिस को शिकायत के साथ 363 पेज की एक जांच रिपोर्ट भी सौंपी है। एडहॉक कमेटी के कन्वीनर जयदीप बिहाणी बताया कि जो दस्तावेज उपलब्ध हुए उनकी वित्तीय विशेषज्ञों से जांच कराई गई। बिहाणी के साथ कमेटी के सदस्य विमल शर्मा, धर्मवीर सिंह और रतन सिंह भी रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचे। 

Read More मुख्यमंत्री का प्रवासी राजस्थानी चैप्टर्स के साथ संवाद : एनआरआर हित में किए गए निर्णयों के लिए जताया आभार, भजनलाल ने कहा- राज्य सरकार निवेशकों को दे रही हरसंभव सहयोग

रजिस्ट्रार ने भंग कर दी थी कार्यकारिणी
आरसीए की वैभव गहलोत की अध्यक्षता वाली कार्यकारिणी को इसी साल 28 मार्च को रजिस्ट्रार सहकारिता ने भंग कर एडहॉक कमेटी का गठन किया था। रजिस्ट्रार ने कार्यकारिणी के सभी सदस्यों को अगले छह साल के लिए अयोग्य भी ठहराया है। 

Read More गश्त के दौरान पुलिस के वाहन चालक के सीने में मारी गोली : बाइक सवार बदमाशों को टोकना भारी पड़ा, हालत गंभीर

Post Comment

Comment List

Latest News

पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़ पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़
ब्राजील के गुआइबा शहर में सोमवार, 15 दिसंबर 2025 को आए तेज आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई। इस दौरान लगभग...
नेशनल हेराल्ड मामला: अदालत ने गांधी परिवार को एफआईआर की कॉपी देने से किया इनकार
UNSC में भारत की पाकिस्तान का दो टूक, कहा-जम्मू कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न हिस्सा थे और रहेंगे…’ सिंधु जल संधि और इमरान खान को लेकर बोला तीखा हमला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इथियोपिया के आधिकारिक दौरे पर, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
सोनिया गांधी ने उठाया संसद में महिला कर्मियों का मुद्दा, मानदेय बढाने और सामाजिक सुरक्षा की मांग की
ग्लोबल वायदा बाजार की नरमी के असर : दोनों कीमती धातुओं में गिरावट, जानें क्या है भाव
विपक्ष के विरोध के बीच "बीमा विधि संशोधन विधेयक-2025" लोकसभा में पेश