आसलपुर जोबनेर रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कार्य जारी, जल्द मिलेंगी अत्याधुनिक सुविधाएं
यात्रियों के लिए और अधिक सुविधाजनक बनने जा रहा
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत आसलपुर जोबनेर रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कार्य तेजी से चल रहा है।
जयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे, जयपुर मंडल के तहत अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत आसलपुर जोबनेर रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कार्य तेजी से चल रहा है। कुल 16.86 करोड़ रुपए की लागत से यह स्टेशन आधुनिक सुविधाओं से लैस होकर यात्रियों के लिए और अधिक सुविधाजनक बनने जा रहा है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, जयपुर पूजा मित्तल ने बताया कि स्टेशन पर प्रवेश और निकास द्वार, सर्कुलेटिंग एरिया का सौंदर्यीकरण, अलग-अलग पार्किंग (दो पहिया, चार पहिया एवं दिव्यांगजन), यात्रियों को चढ़ाने-उतारने के लिए बरामदा (पोर्च) और दोगुनी ऊंचाई वाला चौड़ा प्रवेश–कक्ष जैसी सुविधाओं का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। बेहतर प्रतीक्षा-कक्ष, पे-एंड-यूज़ शौचालय, स्टेशन भवन के आंतरिक और बाहरी सुधार कार्य भी अंतिम चरण में हैं। प्लेटफार्म पर कोच प्रदर्शन बोर्ड का कार्य 95 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है, जबकि 12 मीटर चौड़े नए ऊपरी पैदल पुल (एफओबी) का कार्य 65 प्रतिशत पूरा है।
पुनर्विकास योजना में महिलाओं व पुरुषों के लिए अलग शौचालय, नए अतिथि-कक्ष (वीआईपी रूम), प्लेटफार्म आश्रय, दिव्यांगजनों के लिए विशेष सुविधाएं और पानी बूथ भी शामिल हैं। सभी निर्माण कार्य पूरे होने के बाद स्टेशन यात्रियों को एक आधुनिक, सुरक्षित और आरामदायक यात्रा अनुभव देगा।
प्रमुख सुविधाएं, जो मिलेंगी यात्रियों को :
-अलग प्रवेश और निकास द्वार, सर्कुलेटिंग एरिया का सौंदर्यीकरण।
-अलग-अलग पार्किंग – दो पहिया, चार पहिया और दिव्यांगजन के लिए।
-यात्रियों के लिए बरामदा (पोर्च) और दोगुनी ऊंचाई वाला चौड़ा प्रवेश–कक्ष।
-बेहतर प्रतीक्षा-कक्ष, पे-एंड-यूज़ शौचालय, नए अतिथि-कक्ष (वीआईपी रूम)।
-स्टेशन भवन के आंतरिक और बाहरी हिस्से का सुधार।
-12 मीटर चौड़ा ऊपरी पैदल पुल (एफओबी)।
-प्लेटफार्म आश्रय, दिव्यांगजनों के लिए विशेष सुविधाएं, पानी बूथ।
-प्लेटफार्म पर कोच प्रदर्शन बोर्ड।

Comment List