रोबोटिक सर्जरी व एआई तकनीक पर किया मंथन, देश-विदेश के यूरोलॉजिस्ट जयपुर में जुटे
सेमिनार में एडवांस रोबोटिक और आर्टिफिशियल तकनीक पर चर्चा हुई
सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज और वटीकुट्टी फाउंडेशन की ओर से आयोजित इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में देश-विदेश के यूरोलॉजिस्ट जयपुर में एकजुट हुए।
जयपुर। सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज और वटीकुट्टी फाउंडेशन की ओर से आयोजित इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में देश-विदेश के यूरोलॉजिस्ट जयपुर में एकजुट हुए। इस सेमिनार में एडवांस रोबोटिक और आर्टिफिशियल तकनीक पर चर्चा हुई। कार्यक्रम का आयोजन राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में हुआ। यहां 250 से अधिक डेलिगेट्स हिस्सा लेने पहुंचे।
कार्यक्रम का उद्घाटन डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने किया। उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक सर्जरी चिकित्सा क्षेत्र में काफी महत्वपूर्ण साबित हो रही है और इलाज में काफी कारगर दिखाई दे रही हैं। सेमिनार में इटली, फ्रांस, यूके व अमेरिका से आए कई विशेषज्ञ शामिल हुए। यहां रोबोटिक सर्जरी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। यह भी बताया गया कि किस तरह से हेल्थ सेक्टर में रोबोटिक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग फायदेमंद साबित हो रहा है। एसएमएस मेडिकल कॉलेज के यूरोलॉजी विभाग के एचओडी और आयोजनकर्ता डॉ. शिवम प्रियदर्शी ने बताया कि सवाई मानसिंह अस्पताल में पिछले कुछ सालों से अस्पताल में भी रोबोटिक सर्जरी का उपयोग किया जा रहा है। अभी तक 100 से अधिक रोबोटिक सर्जरी की जा चुकी है।
Comment List