सांगानेर पुलिस ने अपहरण में शामिल दो शातिर आरोपियों को किया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त कार भी जप्त
तीन लड़कों ने डिजायर गाड़ी में घर के बाहर से अपहरण किया
सांगानेर थाना पुलिस ने दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है
जयपुर। सांगानेर थाना पुलिस ने दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही घटना में प्रयुक्त कार को भी जप्त किया गया है। पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्विनी गौतम ने बताया कि 23 जून 2025 को शिवराज सिंह निवासी प्रताप नगर, जयपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके पुत्र आदित्य को अजय मीणा, चिराग और अन्य तीन लड़कों ने डिजायर गाड़ी में घर के बाहर से अपहरण कर लिया था। आरोपियों ने शराब पीकर आदित्य के साथ मारपीट की, पैसे की मांग की, धमकाया और कई घंटों घुमाते रहे। बाद में उसे विधासागर स्कूल के पास छोड़ दिया।
इस मामले में थाना सांगानेर पर मुकदमा नंबर 252/2025, धारा 140(2), 115(2), 126(2), 308(2), 189(2) बी.एन.एस. में दर्ज किया गया। गठित टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की और तकनीकी साक्ष्य जुटाए। स्मार्ट पुलिसिंग के आधार पर आरोपी जितेन्द्र कुमार नेगी उर्फ जितू (25) और प्रितम वर्मा उर्फ प्रिन्स (22) को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार जितेन्द्र कुमार नेगी उर्फ जितू पुत्र रमेश सिंह नेगी, निवासी गायत्री नगर, बैरवा कॉलोनी, सांगानेर और प्रितम वर्मा उर्फ प्रिन्स पुत्र मोहनलाल वर्मा, निवासी चाकसू, जयपुर दक्षिण, वर्तमान में मारूति नगर, सांगानेर का रहने वाला है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर अन्य साथियों की भूमिका की जांच की जा रही है।

Comment List