यौन उत्पीड़न की घटनाओं में वृद्धि पर एसएफआई का विरोध प्रदर्शन
एक युवती को इतना बड़ा कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा?
देश की हालत यह है कि पीड़िता न्याय की गुहार लगा रही है और न्याय नहीं मिलने पर आत्महत्या करनी पड़ रही है।
जयपुर। एसएफ आई ने यौन उत्पीड़न के खिलाफ गुरुवार को आरयू की भीमराव अंबेडकर सेन्ट्रल लाइब्रेरी से मुख्य द्वार तक तक रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। एसएफआई के प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र ढाका ने कहा कि देश और प्रदेश के अंदर लगातार छात्राओं और महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार और यौन उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ रही हैं। कुछ ही दिन पहले उड़ीसा में एक युवती की आत्महत्या बेहद दुखद है, यह घटना समाज के लिए एक गंभीर सवाल खड़ा करती है कि ऐसी परिस्थितियां क्यों बनी कि एक युवती को इतना बड़ा कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा?
देश की हालत यह है कि पीड़िता न्याय की गुहार लगा रही है और न्याय नहीं मिलने पर आत्महत्या करनी पड़ रही है। पश्चिम बंगाल के साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में एक छात्रा के साथ यूनियन ऑफि स में दुष्कर्म की घटना ने चिंता बढ़ाई है। इस दौरान एसएफ आई के प्रदेश सचिव मुकेश मोहनपुरिया, पंकज गुर्जर, फाल्गुन, अमन विक्रम नेहरा, प्रदीप बुरड़क, अनुराग सहित बड़ी संख्या में कायकर्ता मौजूद थे।

Comment List