एसआई 2021 भर्ती रद्द : आयोग की कार्यप्रणाली पर स्वप्रेरणा से प्रसंज्ञान, घर के भेदियों ने ही लंका ढहा दी- हाईकोर्ट 

नई भर्ती में शामिल करने होंगे रद्द परीक्षा के 859 पद 

एसआई 2021 भर्ती रद्द : आयोग की कार्यप्रणाली पर स्वप्रेरणा से प्रसंज्ञान, घर के भेदियों ने ही लंका ढहा दी- हाईकोर्ट 

अदालत ने कहा कि इस भर्ती के पेपर लीक होने में आरपीएससी के चेयरमैन सहित 6 सदस्यों की सक्रिय भूमिका भी सामने आई है।

जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट ने 859 पदों के लिए आयोजित एसआई भर्ती-2021 की संपूर्ण भर्ती प्रक्रिया को रद्द करने के लिए कहा है। वहीं अदालत ने मामले में आरपीएससी की कार्यप्रणाली पर स्वप्रेरणा से प्रसंज्ञान लेते हुए प्रकरण को जनहित याचिका के तौर पर सुनवाई के लिए मुख्य न्यायाधीश के समक्ष भेजा है। जस्टिस समीर जैन की एकलपीठ ने यह आदेश कैलाश चन्द्र शर्मा व अन्य की याचिकाओं पर फैसला देते हुए दिए। अदालत ने गत 14 अगस्त को सभी पक्षों की बहस सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। अदालत ने महाधिवक्ता को कहा है कि वह आरपीएससी को विस्तृत रिपोर्ट भेजकर भर्ती को लेकर आज तक की संपूर्ण प्रक्रिया को रद्द करने की सिफारिश करे। वहीं आयोग पूर्व के भर्ती विज्ञापन या साल 2025 के भर्ती विज्ञापन के तहत इन पदों को भरे। इस दौरान पूर्व भर्ती के अभ्यर्थियों को आयू सीमा में छूट दे। वहीं जिन अभ्यर्थियों ने पूर्व की सरकारी सेवा को छोड़कर एसआई पद स्वीकार किया है, उन्हें पुन: मूल पदों पर बहाल किया जाए। 

अदालत ने कहा कि इस भर्ती के पेपर लीक होने में आरपीएससी के चेयरमैन सहित 6 सदस्यों की सक्रिय भूमिका भी सामने आई है। इससे साबित है कि घर के भेदियों ने ही लंका को ढहा दिया। भर्ती की गोपनीयता तब ही भंग हो गई थी, जब आरपीएससी के पूर्व सदस्य ने हाथ लिखित पेपर प्रिंटिंग प्रेस में पहुंचने से पहले ही लीक कर दिया था। 

चेयरमैन के शामिल होने से गंभीरता बढ़ी
कोर्ट ने कहा कि आरपीएससी के पूर्व चेयरमैन संजय श्रोत्रिय के भी मामले में शामिल होने से इसकी गंभीरता बढ़ती है। श्रोत्रिय ने ना केवल रामूराम रायका को उनके बेटे और बेटी के साक्षात्कारों से संबंधित भविष्य की कार्रवाई के बारे में निर्देश दिए, बल्कि खुद ने भी साक्षात्कार पैनल में सक्रिय तौर पर भाग लिया था। राज्य सरकार, एजी, उप मंत्रिमंडलीय समिति और एसओजी ने भी एसआई भर्ती- 2021 को पूर्व में रद्द करने की सिफारिश की थी। राज्य सरकार और एजी ने बाद में भी यह माना था कि इस भर्ती को भविष्य में रद्द किया जा सकता है। भर्ती रद्द नहीं हुई तो यह प्रदेश की कानून व्यवस्था पर भी सवाल खडा कर सकती है।

नई भर्ती में शामिल करें पद
अदालत ने आरपीएससी से कहा कि वह इस पूरी प्रक्रिया को उसी विज्ञापन 3 फरवरी 2021 के तहत, या 17 जुलाई 2025 के विज्ञापन में वैकल्पिक व्यवस्था करे और इन पदों को नई भर्ती में शामिल करें। इसके अलावा 2021 की भर्ती में शामिल हुए अभ्यर्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए उनकी आयु पात्रता में छूट पर भी सकारात्मक रूप से विचार किया जाना चाहिए। आवेदकों को आगामी परीक्षा की तैयारी और परीक्षा में बैठने के लिए उचित समय दिया जाना चाहिए। वहीं आरपीएससी आगामी भर्ती में निष्पक्षता बनाए रखे।

Read More महिला के जैकेट से गिरी नोटों की गड्डी लेकर फरार : 50 हजार लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, 20 हजार हुए बरामद

आयोग की कार्यशैली पर प्रसंज्ञान
अदालत ने आरपीएससी की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए इस संबंध में स्वप्रेरित प्रसंज्ञान लिया है। वहीं इसे जनहित याचिका के तौर पर दर्ज करने का निर्देश देते हुए मामले को खंडपीठ के समक्ष सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करने के लिए सीजे को भिजवा दिया है। अदालत ने कहा कि आरपीएससी की कमियां केवल एसआई भर्ती 2021 तक ही सीमित नहीं रही हैं, बल्कि अन्य भर्तियों में भी रही है। एसआईटी की रिपोर्ट में यह सामने आया है कि भर्ती प्र्त्रिरया में कई कमियां रहीं और इसके सदस्यों ने ही इसके पेपर्स को प्रिंटिंग प्रेस तक पहुंचने से पहले ही लीक किया।

Read More यूरोप व सेंट्रल एशिया से 10 हजार किमी का सफर कर कोटा पहुंचे विदेशी परिंदे, पक्षियों की चहचहाट से गुलजार हो रहे वेटलैंड

ईमानदार अभ्यर्थियों के प्रति सहानुभूति
अदालत ने कहा कि भर्ती में सही और गलत की छंटनी संभव नहीं है। कई अभ्यर्थी ऐसे हैं, जिन्होंने ईमानदारी से पेपर दिया है। उनके प्रति भी हमारी सहानुभूति है। हालांकि अगर पेपर लीक के जरिए एक भी व्यक्ति थानेदार बनता है तो यह सही नहीं होगा।

Read More ''वंदे मातरम'' पर पीएम मोदी का विपक्ष पर हमला, कहा-कांग्रेस ने किया विश्वासघात, आजादी का प्रेरणास्रोत भारत का भी है विजन

एक नजर में भर्ती परीक्षा
एसआई के 859 पदों के लिए तीन फरवरी 2021 को विज्ञप्ति जारी हुई। 
आवेदन की अन्तिम तिथि 10 मार्च 2021 थी। 
लिखित परीक्षा केन्द्र 11 (जयपुर, जोधपुर, अजमेर, बीकानेर, उदयपुर, कोटा, भरतपुर, पाली, अलवर, राजसमन्द, भीलवाड़ा)
आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या-397030
लिखित परीक्षा में उपस्थित अभ्यर्थियों की संख्या-383728
लिखित परीक्षा का परिणाम 24 दिसम्बर 2021
लिखित परीक्षा में उतीर्ण- 20364
फिजिकल परीक्षा 12 फरवरी 2022 से 18 फरवरी 2022 तक रेंज स्तर पर
फिजिकल परीक्षा में उतीर्ण 3294
साक्षात्कार 23 जनवरी 2023 से 30 मई 2023 तक
साक्षात्कार में उतीर्ण 3094
अन्तिम परिणाम घोषित एक जून 2023
अन्तिम रूप से चयनित 859
ज्वॉनिंग तीन अक्टूबर 2023 से 13 अक्टूबर 2023 तक (कुल ज्वॉइनिंग 824)

एक नजर में एसओजी की कार्रवाई
अब तक कुल गिरफ्तार: 122
प्रकरण में पुलिस जमानत पर अभियुक्त: विष्णु कुमार जिसमें वर्षा को छिपने में मदद की
प्रकरण में अब तक पेश चार्जशीट: प्रथम चार्जशीट 2 मई 2024 और अंतिम चार्जशीट 31 जुलाई 2025
आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में पेश चार्जशीट: 118
वे आरोपी जिनके  खिलाफ चार्जशीट बाकी है: 5
फरार संदिग्ध : 88
मामले में वांछित : 27
अब तक गिरफ्तार प्रशिक्षु (एसआई): 54 +1 (डालूराम)
चयनित गिरफ्तार एसआई: 6
गिरफ्तार सरकारी कर्मचारी: 27
वांछित सरकारी कर्मचारी जो जांच में सामने आए: 8
जमानत हुए मुल्जिमों का विवरण: 49, प्रशिक्षु एसआई 37, चयनित उपनिरीक्षक-दो, गैंग के सदस्य-10
गिरफ्तार प्रशिक्षु बर्खास्त एसआई-50+1 (डालूराम)
गिरफ्तार प्रशिक्षु निलम्बित एसआई- चार (विजेन्द्र जोशी, आदित्य उपाध्याय, सत्येन्द्र सिंह यादव, प्रवीण कुमार खराड)
वांछित स्थाई वारंटी- 8 

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प