एसआई भर्ती पेपर लीक : किसी ने गर्भवती बताकर तो किसी ने बेटे की शादी के आधार पर मांगी अंतरिम जमानत

मामले की सुनवाई 2 जुलाई को तय की

एसआई भर्ती पेपर लीक : किसी ने गर्भवती बताकर तो किसी ने बेटे की शादी के आधार पर मांगी अंतरिम जमानत

ऐसे में उसे उचित देखभाल और चिकित्सा सुविधा का जरूरत है। इसलिए उसे अंतरिम जमानत का लाभ दिया जाए।

जयपुर। एसआई भर्ती पेपर लीक-2021 मामले में न्यायिक अभिरक्षा में चल रहे करीब तीन दर्जन आरोपियों ने हाईकोर्ट में अलग-अलग याचिकाएं पेश कर अंतरिम जमानत और जमानत पर रिहा करने की गुहार की। अदालत ने सभी याचिकाओं पर संयुक्त रूप से सुनवाई करते हुए मामले की सुनवाई 2 जुलाई को तय की है। जस्टिस आनंद शर्मा की अवकाशकालीन एकलपीठ ने यह आदेश दिए। आरोपी ट्रेनी एसआई मोनिका की ओर से अधिवक्ता धर्मेन्द्र फगोरिया ने अंतरिम जमानत अर्जी पेश कर कहा कि वह छह माह की गर्भवती है। ऐसे में उसे उचित देखभाल और चिकित्सा सुविधा का जरूरत है। इसलिए उसे अंतरिम जमानत का लाभ दिया जाए।

एक अन्य आरोपी श्रवण की ओर से कहा गया कि उसके बेटे का जल्दी ही विवाह होने वाला है। इसके साथ ही उसकी बेटी का गौना भी होना है। इसलिए उसे अंतरिम जमानत पर रिहा किया जाए। जमानत याचिकाओं का विरोध करते हुए विशेष लोक अभियोजक अनुराग शर्मा ने कहा कि आरोपी जेल के अस्पताल से उचित चिकित्सा सुविधा हासिल कर रही है। ऐसे में केवल इस आधार पर उसे अंतरिम जमानत का लाभ नहीं दिया जा सकता। इसके अलावा आरोपी श्रवण का बेटा नाबालिग है। इसलिए उसकी शादी भी संभव नहीं है। अदालत ने सभी पक्षों की बहस सुनने के बाद मामले की सुनवाई 2 जुलाई को तय की है। 

शिक्षक भर्ती मामले में फरार सुरेश ढाका के खिलाफ मुकदमा दर्ज
शिक्षक भर्ती मामले में फरार चल रहे पेपर लीक माफिया सुरेश ढाका के खिलाफ  कोर्ट ने बनीपार्क थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। इस संबंध में जयपुर महानगर प्रथम (सीबीआई) विशिष्ट न्यायाधीश के वरिष्ठ मुंसरिम करधनी निवासी खाग सिंह ने रिपोर्ट दी है कि उदयपुर के बेकरिया थाने में 2022 में दर्ज प्रकरण में आरोपी जालौर के सरवाना निवासी सुरेश कुमार ढाका के खिलाफ जारी गिरफ्तारी वारंट पर आज उपस्थित नहीं हुआ। ऐसे में कोर्ट ने सुरेश ढाका के खिलाफ धारा-174ए के तहत मामला दर्ज करने के आदेश दिए है। गौरतलब है कि सुरेश ढाका शिक्षक भर्ती परीक्षा के मामले में लंबे समय से फरार चल रहा है। जिस पर 5 लाख रुपए का इनाम घोषित किया हुआ। सुरेश ढाका के ठिकानों पर ईडी की भी कार्रवाई हो चुकी है। पेपर लीक मामले में ढाका मुख्य सरगना है।

Related Posts

Post Comment

Comment List

Latest News

पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़ पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़
ब्राजील के गुआइबा शहर में सोमवार, 15 दिसंबर 2025 को आए तेज आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई। इस दौरान लगभग...
नेशनल हेराल्ड मामला: अदालत ने गांधी परिवार को एफआईआर की कॉपी देने से किया इनकार
UNSC में भारत की पाकिस्तान का दो टूक, कहा-जम्मू कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न हिस्सा थे और रहेंगे…’ सिंधु जल संधि और इमरान खान को लेकर बोला तीखा हमला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इथियोपिया के आधिकारिक दौरे पर, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
सोनिया गांधी ने उठाया संसद में महिला कर्मियों का मुद्दा, मानदेय बढाने और सामाजिक सुरक्षा की मांग की
ग्लोबल वायदा बाजार की नरमी के असर : दोनों कीमती धातुओं में गिरावट, जानें क्या है भाव
विपक्ष के विरोध के बीच "बीमा विधि संशोधन विधेयक-2025" लोकसभा में पेश