एसएमएस अस्पताल : दूसरे दिन भी ठप रहा सर्वर मरीज होते रहे परेशान, जिम्मेदार अनजान

अस्पताल में सुबह तीन घंटे तक सर्वर में रही तकनीकी खराबी

एसएमएस अस्पताल : दूसरे दिन भी ठप रहा सर्वर मरीज होते रहे परेशान, जिम्मेदार अनजान

जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल सहित अन्य हॉस्पिटल्स में लगातार सर्वर ठप होने की समस्या आ रही है

जयपुर। जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल सहित अन्य हॉस्पिटल्स में लगातार सर्वर ठप होने की समस्या आ रही है। इसके चलते आए दिन मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सर्वर नहीं चलने से दूरदराज से इलाज के लिए आए मरीज बिना इलाज ही लौटने को मजबूर हो जाते हैं। ऐसा ही नजारा शनिवार को भी लगातार दूसरे दिन भी एसएमएस अस्पताल में देखने को मिला। अस्पताल में करीब ढाई से तीन घंटे तक सर्वर में तकनीकी खराबी रही। सर्वर नहीं चलने के कारण जांच के बिल नहीं कट सके, जिसके कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इस बीच रजिस्ट्रेशन के इंतजार में ओपीडी भवन में बैठे एक मरीज की हालत बिगड़ गई और वह बेहोश होकर गिर गया, जिसे वहां मौजूद लोगों ने संभाला। अन्य मरीज भी सर्वर ठीक होने के इंतजार में घंटों खड़े रहे।  मामले में अस्पताल के जिम्मेदारों का कहना है कि सर्वर की समस्या डीओआईटी की तरफ  से आ रही है। इसमें हॉस्पिटल की तरफ  से कोई समस्या नहीं है।

मरीजों की हुई जांच
अस्पताल में शुक्रवार को भी सर्वर करीब एक घंटे तक डाउन रहा था और शनिवार को भी सर्वर डाउन रहने की स्थिति से व्यवस्था और बिगड़ गई। अस्पताल में इलाज के लिए आए मरीज हाथ में पर्ची लिए इधर-उधर भटकते रहे लेकिन सर्वर नहीं चलने के कारण जांच के लिए बिल नहीं कटवा सके, जिससे उनकी जांचें भी नहीं हो सकी। इधर इस तरह की समस्या से परेशान मरीजों के लिए हॉस्पिटल में वैकल्पिक व्यवस्थाओं का भी अभाव दिखाई दिया।

इंतजार में मरीज बेहोश हुआ
जानकारी के अनुसार अस्पताल में सुबह सवा 11 बजे से लेकर दोपहर करीब दो बजे तक सर्वर में तकनीकी समस्या रही। इस दौरान बीमारी का इलाज करवाने आए एक मरीज की हालत बिगड़ गई। करीब दस मिनट तक मरीज को उसके परिजन और वहां खड़ा सुरक्षा गार्ड ही संभालता रहा, लेकिन कोई मेडिकल स्टॉफ  वहां नहीं आया। काफी देर तक जब किसी भी स्टॉफ  ने मदद नहीं की तो मजबूरन मरीज के पिता उसे गोद में उठाकर डॉक्टर के कमरे तक ले गए, जिसे बाद में डॉक्टर ने देखा। हॉस्पिटल में तमाम संसाधन होने के बावजूद ओपीडी में बेहोश हुए मरीज को उठाने कोई नहीं पहुंचा, जिसके कारण हॉस्पिटल में प्रदेश के कोने-कोने से आए लोगों ने हॉस्पिटल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए है।

Tags: sms  

Post Comment

Comment List

Latest News

पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़ पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़
ब्राजील के गुआइबा शहर में सोमवार, 15 दिसंबर 2025 को आए तेज आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई। इस दौरान लगभग...
नेशनल हेराल्ड मामला: अदालत ने गांधी परिवार को एफआईआर की कॉपी देने से किया इनकार
UNSC में भारत की पाकिस्तान का दो टूक, कहा-जम्मू कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न हिस्सा थे और रहेंगे…’ सिंधु जल संधि और इमरान खान को लेकर बोला तीखा हमला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इथियोपिया के आधिकारिक दौरे पर, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
सोनिया गांधी ने उठाया संसद में महिला कर्मियों का मुद्दा, मानदेय बढाने और सामाजिक सुरक्षा की मांग की
ग्लोबल वायदा बाजार की नरमी के असर : दोनों कीमती धातुओं में गिरावट, जानें क्या है भाव
विपक्ष के विरोध के बीच "बीमा विधि संशोधन विधेयक-2025" लोकसभा में पेश