एसएमएस अस्पताल : दूसरे दिन भी ठप रहा सर्वर मरीज होते रहे परेशान, जिम्मेदार अनजान

अस्पताल में सुबह तीन घंटे तक सर्वर में रही तकनीकी खराबी

एसएमएस अस्पताल : दूसरे दिन भी ठप रहा सर्वर मरीज होते रहे परेशान, जिम्मेदार अनजान

जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल सहित अन्य हॉस्पिटल्स में लगातार सर्वर ठप होने की समस्या आ रही है

जयपुर। जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल सहित अन्य हॉस्पिटल्स में लगातार सर्वर ठप होने की समस्या आ रही है। इसके चलते आए दिन मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सर्वर नहीं चलने से दूरदराज से इलाज के लिए आए मरीज बिना इलाज ही लौटने को मजबूर हो जाते हैं। ऐसा ही नजारा शनिवार को भी लगातार दूसरे दिन भी एसएमएस अस्पताल में देखने को मिला। अस्पताल में करीब ढाई से तीन घंटे तक सर्वर में तकनीकी खराबी रही। सर्वर नहीं चलने के कारण जांच के बिल नहीं कट सके, जिसके कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इस बीच रजिस्ट्रेशन के इंतजार में ओपीडी भवन में बैठे एक मरीज की हालत बिगड़ गई और वह बेहोश होकर गिर गया, जिसे वहां मौजूद लोगों ने संभाला। अन्य मरीज भी सर्वर ठीक होने के इंतजार में घंटों खड़े रहे।  मामले में अस्पताल के जिम्मेदारों का कहना है कि सर्वर की समस्या डीओआईटी की तरफ  से आ रही है। इसमें हॉस्पिटल की तरफ  से कोई समस्या नहीं है।

मरीजों की हुई जांच
अस्पताल में शुक्रवार को भी सर्वर करीब एक घंटे तक डाउन रहा था और शनिवार को भी सर्वर डाउन रहने की स्थिति से व्यवस्था और बिगड़ गई। अस्पताल में इलाज के लिए आए मरीज हाथ में पर्ची लिए इधर-उधर भटकते रहे लेकिन सर्वर नहीं चलने के कारण जांच के लिए बिल नहीं कटवा सके, जिससे उनकी जांचें भी नहीं हो सकी। इधर इस तरह की समस्या से परेशान मरीजों के लिए हॉस्पिटल में वैकल्पिक व्यवस्थाओं का भी अभाव दिखाई दिया।

इंतजार में मरीज बेहोश हुआ
जानकारी के अनुसार अस्पताल में सुबह सवा 11 बजे से लेकर दोपहर करीब दो बजे तक सर्वर में तकनीकी समस्या रही। इस दौरान बीमारी का इलाज करवाने आए एक मरीज की हालत बिगड़ गई। करीब दस मिनट तक मरीज को उसके परिजन और वहां खड़ा सुरक्षा गार्ड ही संभालता रहा, लेकिन कोई मेडिकल स्टॉफ  वहां नहीं आया। काफी देर तक जब किसी भी स्टॉफ  ने मदद नहीं की तो मजबूरन मरीज के पिता उसे गोद में उठाकर डॉक्टर के कमरे तक ले गए, जिसे बाद में डॉक्टर ने देखा। हॉस्पिटल में तमाम संसाधन होने के बावजूद ओपीडी में बेहोश हुए मरीज को उठाने कोई नहीं पहुंचा, जिसके कारण हॉस्पिटल में प्रदेश के कोने-कोने से आए लोगों ने हॉस्पिटल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए है।

Tags: sms  

Post Comment

Comment List

Latest News

कांग्रेस महासचिव प्रिंयका गांधी वाड्रा का आरोप, बोलीं-सरकार खुद ही संसद नहीं चलाना चाहती, क्योंकि....जानें पूरा मामला कांग्रेस महासचिव प्रिंयका गांधी वाड्रा का आरोप, बोलीं-सरकार खुद ही संसद नहीं चलाना चाहती, क्योंकि....जानें पूरा मामला
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने आरोप लगाया कि सरकार के मंत्री ही संसद की कार्यवाही बाधित कर रहे हैं।...
मोदी पर विवादित नारा लगाने वाली मंजुलता मीना अपने बयान पर कायम, कहा- मैंने कोई गलत बयान नहीं दिया
जेडीए द्वारा 16 से 24 दिसंबर तक होगा शहरी समस्या समाधान शिविर-2025 का आयोजन, लंबित मामलों का होगा निस्तारण
आम आदमी की जेब पर फिर पड़ेगी की महंगाई की मार, थोक मुद्रास्फीति की दर लगातार दूसरे महीने शून्य से नीचे
जयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के दो शातिर गिरफ्तार, बिना नंबर की क्रेटा कार व 49 हजार नकद बरामद
दरभंगा से लगातार हैं 6 बार के विधायक संजय सरावगी बने बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, जिम्मेदारी मिलते ही दिया संगठन को मजबूत करने का संदेश
कांग्रेस विधायक दल की बैठक कल, एक दिवसीय विशेष सत्र की रणनीति पर होगी चर्चा