ऑपरेशन "क्लीन स्वीप" के तहत 1 करोड़ से अधिक की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार
अनुमानित कीमत लगभग 1 करोड़ 6 लाख रुपए
वह यह मादक पदार्थ अकलेरा (झालावाड़) निवासी सानू खान से लेकर आता था और जयपुर के कुख्यात तस्करों अशोक उर्फ टेल्या सांसी, विक्की सांसी और पिंटू सांसी के माल की सप्लाई करता था।
जयपुर। पुलिस आयुक्तालय जयपुर की सी.एस.टी. टीम ने ऑपरेशन "क्लीन स्वीप" के अंतर्गत मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए थाना खोह-नागोरियान क्षेत्र में 530 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 1 करोड़ 6 लाख रुपये बताई जा रही है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान रामरूप माली पुत्र परसादी लाल माली, निवासी गांव रामपुरा, थाना बामणवास, जिला सवाईमाधोपुर के रूप में हुई है। आरोपी से की गई पूछताछ में खुलासा हुआ है कि वह पिछले 2-3 महीनों से स्मैक की अवैध सप्लाई कर रहा था। वह यह मादक पदार्थ अकलेरा (झालावाड़) निवासी सानू खान से लेकर आता था और जयपुर के कुख्यात तस्करों अशोक उर्फ टेल्या सांसी, विक्की सांसी और पिंटू सांसी के माल की सप्लाई करता था।
आरोपी हर माह दो बार स्मैक की सप्लाई करता था और भुगतान ई-मित्र के माध्यम से नशा तस्कर को भेजा जाता था। उसने स्वीकार किया है कि वह अपनी मौज-मस्ती और शौक पूरे करने के लिए यह काम कर रहा था। इस सफल कार्यवाही में सीएसटी टीम के कांस्टेबल रविशंकर और मधुवन की अहम भूमिका रही। ऑपरेशन डीसीपी कुंदन कंवरिया के मार्गदर्शन एवं एडीसीपी श्री रिछपाल सिंह के नेतृत्व में संचालित किया गया। मामले में थाना खोह-नागोरियान में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत प्रकरण संख्या 332/2025 दर्ज किया गया है।

Comment List