तस्करी की आशंका : एटीएम कैश डिपॉजिट वैन से 11 करोड़ रुपए की चांदी बरामद
गनमैन सहित 5 डिटेन, दस्तावेज भी मिले
सूचना पर आयकर विभाग और जीएसटी विभाग की टीम भी थाने पहुंच गई।
उदयपुर। जिले की गोगुंदा पुलिस ने एटीएम में कैश डिपॉजिट करने वाली वैन में 1100 किलो ग्राम चांदी की तस्करी करते गनमैन सहित पांच आरोपियों को हिरासत किया है। बरामद चांदी की अनुमानित कीमत करीब 11 करोड़ रुपए आंकी गई है। थानाधिकारी श्यामसिंह ने बताया कि दोपहर 12 बजे यह कार्रवाई सीएमएस कनेक्टिंग कॉमर्स नाम की कंपनी की वैन के खिलाफ की गई। यह देशभर में बैंकिंग से जुड़े एटीएम में कैश लाने और ले-जाने का काम करती है। सूचना पर आयकर विभाग और जीएसटी विभाग की टीम भी थाने पहुंच गई। हिरासत में लिए गए युवकों से पूछताछ की जा रही है।
थानाधिकारी ने बताया कि गाड़ी गुजरात की थी, लेकिन उसके आगे नंबर नहीं थे। पीछे नंबर अंकित थे। शक होने पर गाड़ी को रुकवाया गया। उसमें बैठे युवकों से पूछताछ की तो वे सही जवाब नहीं दे पाए। इसके बाद गाड़ी की चेकिंग की गई तो उसमें 1100 किलो ग्राम चांदी निकली। कुछ दस्तावेज भी मिले हैं। चांदी सहित गाड़ी को जब्त कर लिया है। पांचों युवकों को डिटेन कर चांदी कहां और किस काम के लिए ले जा रहे थे। इस बारे में पूछताछ की जा रही है। चांदी की तस्करी की आशंका है।

Comment List