कुछ लोग सरकार के खिलाफ ही रहेंगे और बोलेंगे, लोकतंत्र में हर किसी को अपनी बात रखने का अधिकार : बेढम
हम सरकार के खिलाफ ही रहेंगे और बोलेंगे
राजस्थान में भरतपुर जिले के बयाना के कारवारी शहीद स्मारक (पीलूपुरा) में आयोजित गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति की महापंचायत को लेकर राजस्थान के गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम ने रविवार को कहा है।
भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर जिले के बयाना के कारवारी शहीद स्मारक (पीलूपुरा) में आयोजित गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति की महापंचायत को लेकर राजस्थान के गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम ने रविवार को कहा कि कुछ लोग इस बात पर अड़े हुए हैं कि हम सरकार के खिलाफ ही रहेंगे और बोलेंगे। बेढम ने कहा कि लोकतंत्र में हर किसी को अपनी बात रखने का अधिकार है। जब सरकार बिना किसी महापंचायत और आंदोलन के टेबल पर बात करने के लिए तैयार है तो महापंचायत क्यों। महापंचायत से पूर्व शनिवार को गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति बेढम के वार्ता के प्रस्ताव को ठुकरा चुकी है।
इस बीच महापंचायत के मद्देनजर बयाना से हिंडौन सिटी जाने के लिए बयाना-हिंडौन राजकीय राजमार्ग पर यातायात को परिवर्तित मार्गों से निकाला जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यातायात पीलूपुरा मार्ग की जगह कलसाड़ा होते हुए करौली और महवा (दौसा) की ओर परिवर्तित किया गया है। इसी प्रकार करौली से भरतपुर जाने के लिए बयाना-हिंडौन राजकीय राजमार्ग पर यातायात हिंडौन-कलसाड़ा -भुसावर होते हुए भरतपुर की ओर परिवर्तित किया गया है।

Comment List