पर्यटन स्थलों पर स्वच्छता के लिए विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा: डॉ. निधि
नगर निगम हेरिटेज ने जलमहल से निकाला कचरा
डॉ. निधि ने कहा कि शहर के पर्यटन स्थलों की साफ सफाई के लिए आमजन का भी सहयोग लिया जाएगा और कचरा फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।
जयपुर। नगर निगम जयपुर हेरिटेज आयुक्त डॉ. निधि पटेल ने कहा कि पिंकसिटी दुनियाभर के प्रमुख शहरों में शुमार होता है और यहां देशी विदेशी पर्यटकों का आवागमन होता है ऐसे में शहर साफ एवं स्वच्छ दिखे इसके लिए हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि शहर को साफ एवं स्वच्छ बनाए रखने के साथ ही पर्यटन स्थलों की सफाई के लिए विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। डॉ. निधि ने कहा कि शहर के पर्यटन स्थलों की साफ सफाई के लिए आमजन का भी सहयोग लिया जाएगा और कचरा फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि अभी बारिश का दौर चल रहा है ऐसे में नालों की सफाई के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि कचरा नहीं डालें। विशेष स्वच्छता अभियान के दौरान शुक्रवार को जल महल की पाल पर सफाई अभियान चलाया।
नाव उतारी, जाल और मशीनों से की सफाई
निगम हेरिटेज के अधीक्षण अभियंता किशन लाल मीणा ने बताया कि जल महल की पाल पर सफाई अभियान शुरू किया है। अभियान में मैनपावर और मशीनरी का उपयोग लिया गया है। इसके अलावा नाव की सहायता से भी कचरे को बाहर निकाला जा रहा है।
ठेकेदार को थमाया नोटिस
आयुक्त डॉ. निधि ने गत दिनों बाढ़ नियंत्रण कक्षों का निरीक्षण किया था। इस दौरान कई अनियमितताएं मिलने पर अधिकारियों को नियमित मॉनिटरिंग कर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इसके तहत बाढ़ नियंत्रण कक्ष पर मिट्टी के कट्टे भरने वाली फर्म एसडी कंन्स्ट्रक्शन एंड इंजिनियरिंग प्रा. लिमिटेड फम्र को कट्टों में कम मिट्टी भरने पर नोटिस थमाया है। फर्म की ओर से कट्टों में निर्धारित मात्रा से करीब 30 किलोग्राम तक मिट्टी कम पाई गई थी।

Comment List