रेल संचालन के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे का विशेष संरक्षा अभियान

पावर कार का सही रखरखाव सुनिश्चित किया जा रहा है

रेल संचालन के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे का विशेष संरक्षा अभियान

संरक्षित रेल संचालन के लिए ट्रेन के इंजन के पावर इक्विपमेंट,फ्यूल टैंक, रेडिएटर फैन, वाटर कूलिंग सिस्टम आदि की गहन जांच की जा रही है।

जयपुर। ग्रीष्म ऋतु में संरक्षित रेल संचालन के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से विशेष संरक्षा अभियान चलाया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार गर्मी के मौसम में विभिन्न असामान्य घटनाओं और दुर्घटनाओं को देखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से ग्रीष्मकालीन सावधानियां पर संरक्षा अभियान चलाया जा रहा है। महाप्रबंधक अमिताभ की ओर से संरक्षा पर अधिकारियों की नियमित बैठक कर स्थिति की समीक्षा की जा रही है। उन्होंने अधिकारियों को नियमित निरीक्षण करने और  गर्मियों के दौरान संरक्षित रेल संचालन के लिए अधीनस्थ कर्मचारियों की समय-समय पर काउंसलिंग करने के निर्देश दिए हैं। संरक्षा अभियान के तहत रेल पटरियों की पेट्रोलिंग करने वाले ट्रैकमैनो को विशेष निर्देश दिए गए हैं की वे पटरियों की अच्छी तरह से निरीक्षण करें।

ट्रैक वेल्डिंग की, गिट्टियों की, फिटिंग्स आदि को नियमानुसार जांच करते रहें। पटरियों पर जीरो मिसिंग फिटिंग सुनिश्चित करने के लिए फिटिंग्स की रिकूपमेंट और पर्याप्त टो लोड सुनिश्चित किया जाए। रनिंग रेल के साथ कोई भी लिफ्टिंग या टेंपरिंग कार्य केवल ट्रैफिक ब्लॉक के तहत ही किया जाए वह भी जब तापमान परमीसिबल लिमिट के भीतर हो। गर्म मौसम में पेट्रोलिंग के लिए रेल तापमान रिकार्ड की निगरानी रखें। 
बिजली के सब स्टेशन, वितरण नेटवर्क, पैनल, ट्रांसफार्मर, एयर कंडीशनिंग प्लांट, एसी,पंप, कूलिंग प्लांट, डीजी सेट, लिफ्ट, एस्केलेटर, पंखे आदि की कार्य क्षमता की लगातार जांच की जा रही है। आग़ से बचाव के उपाय, अर्थिंग नेटवर्क, स्विच गियर की उचित रेटिंग को चेक किया जा रहा है। एसी कोचों के उपकरणों व पावर कार का सही रखरखाव सुनिश्चित किया जा रहा है। अग्निशमन यंत्रों तथा स्मोक डिटेक्शन प्रणाली की विशेष जांच की जा रही है। 

संरक्षित रेल संचालन के लिए ट्रेन के इंजन के पावर इक्विपमेंट,फ्यूल टैंक, रेडिएटर फैन, वाटर कूलिंग सिस्टम आदि की गहन जांच की जा रही है। गर्म तापमान के दौरान लोकोमोटिव में हॉट इंजन की समस्या की रोक के लिए लोको पायलटों को विशेष निर्देश दिए गए हैं कि इंजन रूम के सभी दरवाजे में रेडिएटर रूम का दरवाजा ठीक से बंद करें। पानी के तापमान और ल्यूब ऑयल प्रेशर पर ध्यान रखें। इंजन का तापमान 90 डिग्री से अधिक बढ़ने पर गाड़ी को स्टेशन पर खड़ा करें और तापमान सामान्य होने पर गाड़ी को चलाएं।

Post Comment

Comment List

Latest News

पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़ पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़
ब्राजील के गुआइबा शहर में सोमवार, 15 दिसंबर 2025 को आए तेज आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई। इस दौरान लगभग...
नेशनल हेराल्ड मामला: अदालत ने गांधी परिवार को एफआईआर की कॉपी देने से किया इनकार
UNSC में भारत की पाकिस्तान का दो टूक, कहा-जम्मू कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न हिस्सा थे और रहेंगे…’ सिंधु जल संधि और इमरान खान को लेकर बोला तीखा हमला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इथियोपिया के आधिकारिक दौरे पर, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
सोनिया गांधी ने उठाया संसद में महिला कर्मियों का मुद्दा, मानदेय बढाने और सामाजिक सुरक्षा की मांग की
ग्लोबल वायदा बाजार की नरमी के असर : दोनों कीमती धातुओं में गिरावट, जानें क्या है भाव
विपक्ष के विरोध के बीच "बीमा विधि संशोधन विधेयक-2025" लोकसभा में पेश