अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विशेष योग शिविर का आयोजन
प्राणायाम की सरल तकनीकों का अभ्यास
कार्यक्रम में छात्रों, शिक्षकों एवं अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
जयपुर। मंदिर श्री गोविंद देव जी के आशीर्वाद एवं सहयोग से शांति एशियाटिक स्कूल परिवार द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक विशेष योग शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर शनिवार प्रातः 8:15 बजे श्री गोविंद देव जी मंदिर के सत्संग भवन में संपन्न हुआ। इस अवसर पर आयोजित शिविर का पोस्टर विमोचन पूर्व में मंदिर प्रांगण में मंदिर के सेवाधिकारी मानस गोस्वामी महाराज के कर कमलों द्वारा किया गया था।
योगगुरु उमेश शर्मा के निर्देशन में प्रतिभागियों को योगासन एवं प्राणायाम की सरल तकनीकों का अभ्यास करवाया गया।
शांति एशियाटिक स्कूल के चेयरमैन श्री दिनेश गोयल ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है। शिविर में विशेष रूप से यह बताया गया कि कैसे योग के माध्यम से विद्यार्थी सोशल मीडिया की लत से दूर रह सकते हैं। साथ ही, योग के शारीरिक और मानसिक लाभों पर भी प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में छात्रों, शिक्षकों एवं अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

Comment List