स्टेट क्राइम ब्रांच ने की बड़ी कार्रवाई : आर्मी में भर्ती कराने के नाम पर ठगी,10,000 का इनामी आरोपी पकड़ा 

आर्मी से भगोड़े ठग ने कई युवाओं को बनाया शिकार

स्टेट क्राइम ब्रांच ने की बड़ी कार्रवाई : आर्मी में भर्ती कराने के नाम पर ठगी,10,000 का इनामी आरोपी पकड़ा 

स्टेट क्राइम ब्रांच पुलिस मुख्यालय की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए जोधपुर ग्रामीण के ओसिया थाने में दर्ज धोखाधड़ी के एक मामले में फरार चल रहे आरोपी को डिटेन कर लिया है

जयपुर। स्टेट क्राइम ब्रांच पुलिस मुख्यालय की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए जोधपुर ग्रामीण के ओसिया थाने में दर्ज धोखाधड़ी के एक मामले में फरार चल रहे आरोपी को डिटेन कर लिया है। आरोपी की पहचान अनु सिंह उर्फ अनु पुत्र अर्जुन जाट निवासी बृज नगर कॉलोनी थाना मथुरा गेट भरतपुर के रूप में हुई है। यह आरोपी आर्मी से भगोड़ा है और उस पर 10,000 रुपए का इनाम घोषित था।

यह मामला तब सामने आया जब गंगासिंह और प्रवीण भाटी नाम के दो व्यक्तियों ने 5 अप्रैल 2023 को ओसिया थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि 19 दिसंबर 2022 को उनकी मुलाकात अनु सिंह से हुई, जिसने उन्हें आर्मी और अन्य सरकारी विभागों में नौकरी दिलाने का झांसा दिया। इसके लिए उसने प्रति व्यक्ति 3.5 लाख रुपए की मांग की।  

शिकायतकर्ताओं ने आरोपी को कुल 10 लाख 70 हजार रुपये नकद और ऑनलाइन माध्यम से दिए। पैसे मिलने के बाद, आरोपी ने उन्हें व्हाट्सएप पर जाली जॉइनिंग लेटर भेजे और फिर सभी संपर्क बंद कर दिए।

क्राइम ब्रांच के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध  दिनेश एमएन के निर्देश पर फरार अपराधियों की धर-पकड़ के लिए विशेष टीमें गठित की गई थीं। उप महानिरीक्षक पुलिस दीपक भार्गव और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिद्धांत शर्मा के सुपरविजन में गठित टीम ने चार दिन तक रेकी कर इस कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम को सूचना मिली थी कि आरोपी अपने घर आने वाला है। आसूचना संकलन एवं तकनीकी मदद से सूचना की पुष्टि होने पर स्थानीय पुलिस की मदद से घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

Read More शहरी समस्या समाधान शिविर-2025 : अभियान में नहीं मिलेगी किसी कार्मिक को छुट्टी, हर दिन आने वाले आवेदनों का उसी दिन करना होगा निस्तारण

गिरफ्तार आरोपी अनु सिंह साल 2018 में आर्मी से भाग गया था। आर्मी से भागने के बाद, उसने अपराध की दुनिया में कदम रखा और उसी साल उसे आर्म्स एक्ट के तहत भरतपुर जिले के चिकसाना थाने की पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था। वह खुद को आर्मी का बताकर युवाओं को ठगता था। पुलिस उसके अन्य आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है। क्राइम ब्रांच की टीम आरोपी को आगे की जांच के लिए जोधपुर ग्रामीण पुलिस को सौंपेगी।

Read More बनीपार्क और सेठी कॉलोनी सेटलाइट अस्पताल फिर होंगे चिकित्सा विभाग के अधीन, मेडिकल कॉलेज से संबद्धता हटेगी

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प