ऑनलाइन ठगी बचाव के उपायों की जानकारी गांवों तक पहुंचे : सुबीर कुमार
फ्रॉड से बचाने के लिए सेमीनार
सेमिनार में आईसीआईसीआई बैंक के मुख्य प्रबंधक मनीष सक्सेना ने ऑनलाइन फ्रॉड के बारे में बताया कि साइबर अपराधी फिशिंग, स्मिशिंग, कॉलिंग फ्रॉड, फर्जी लिंक, क्यूआर कोड स्कैनिंग जैसे तरीकों से लोगों को निशाना बना रहे हैं।
जयपुर। उपभोक्ता मामले विभाग के प्रमुख शासन सचिव सुबीर कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को शासन सचिवालय में आमजन को ऑनलाइन फ्रॉड से बचाने के लिए सेमीनार हुई। सुबीर कुमार ने कहा कि बैंकों द्वारा ऑनलाइन ठगी से बचाव के उपायों की जानकारी पंचायत स्तर तक पहुंचाई जाए।
सेमिनार में आईसीआईसीआई बैंक के मुख्य प्रबंधक मनीष सक्सेना ने ऑनलाइन फ्रॉड के बारे में बताया कि साइबर अपराधी फिशिंग, स्मिशिंग, कॉलिंग फ्रॉड, फर्जी लिंक, क्यूआर कोड स्कैनिंग जैसे तरीकों से लोगों को निशाना बना रहे हैं। ऑनलाइन फ्रॉड होते ही 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराए, अनजान लिंक या क्यूआर कोड पर क्लिक न करें,बैंक की गोपनीय जानकारी जैसे ओटीपी, पासवर्ड, या खाता विवरण किसी से साझा न करें।

Comment List