नार्को कॉर्डिनेशन सेंटर की समिति की बैठक आयोजित : युवाओं को नशे की लत से दूर रखने के लिए प्रभावी कदम उठाएं- डॉ. सोनी
तंबाकू मुक्त पुलिस स्टेशन का पोस्टर विमोचन
बैठक में जिला कलक्टर ने औषधि नियंत्रण विभाग के अधिकारियों को जयपुर जिले की शत प्रतिशत मेडिकल स्टोर पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए दुकानदारों को प्रेरित करने के निर्देश दिए।
जयपुर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने कहा कि जिले में युवाओं को नशे की लत से दूर करने और दूर रखने के लिए प्रभावी कार्ययोजना का अधिकारी धरातल पर क्रियान्वयन करें। जिला कलेक्ट्रेट सभागार में नार्को कॉर्डिनेशन सेंटर की सोमवार को आयोजित जिला स्तरीय समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए डॉ. सोनी ने अधिकारियों को कहा मादक पदार्थों के अवैध उत्पादन, भंडारण एवं परिवहन पर सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने अधिकारियों को सार्वजनिक स्थल पर धूम्रपान करने वालों के साथ-साथ विद्यालयों एवं कॉलेजों के पास स्थित दुकानों पर तम्बाकू उत्पाद बेचने वालों, दवा दुकानों की जांच करने एवं प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री, तय सीमा से अधिक दवा बिक्री, बिना लाइसेंस के दवा बिक्री सहित समस्त प्रकार की अनियमितताओं के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने को कहा। बैठक में डॉ. सोनी ने नशा मुक्त जयपुर अभियान के तहत तंबाकू मुक्त पुलिस स्टेशन का पोस्टर विमोचन किया।
बैठक में जिला कलक्टर ने औषधि नियंत्रण विभाग के अधिकारियों को जयपुर जिले की शत प्रतिशत मेडिकल स्टोर पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए दुकानदारों को प्रेरित करने के निर्देश दिए। औषधि नियंत्रण विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दी कि नियमों का उल्लंघन करने वाले एवं प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री करने वाले दवा विक्रेताओं के खिलाफ लाइसेंस निलंबन एवं निरस्त करने की कार्रवाई की जा रही है।
Comment List