गोविंद देवजी मंदिर में हरियाली तीज पर महिलाओं को सौभाग्यवर्धक मेहंदी भेंट, झूले पर झूले ठाकुरजी
अवसर पर घेवर का भोग भी अर्पित किया गया
श्रावण माह की पावन हरियाली तीज के अवसर पर रविवार को गोविंद देवजी मंदिर में श्रद्धा, भक्ति और परंपरा के संगम के साथ विशेष आयोजन किया गया
जयपुर। श्रावण माह की पावन हरियाली तीज के अवसर पर रविवार को गोविंद देवजी मंदिर में श्रद्धा, भक्ति और परंपरा के संगम के साथ विशेष आयोजन किया गया। महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में हुए इस आयोजन में महिलाओं के सौभाग्य, सुख और समृद्धि की कामना के साथ शिव-पार्वती पूजन, झूला झांकी और यज्ञ संपन्न हुआ।
मंदिर में ठाकुर श्री गोविंद देवजी को लाल रंग की भव्य जमा पोशाक धारण कराई गई और उन्हें ऋतु पुष्पों व अलंकारों से अलंकृत कर झूले पर झुलाया गया। इस अवसर पर घेवर का भोग भी अर्पित किया गया। पंचकुंडीय गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ सेवाधिकारी मानस गोस्वामी द्वारा दीप प्रज्वलन से किया गया। यज्ञ में महिलाओं ने शिव-पार्वती पूजन कर अखंड सौभाग्य एवं पारिवारिक समृद्धि हेतु आहुतियां अर्पित कीं। गायत्री महिला मंडल झोटवाड़ा की अध्यक्ष कामिनी शर्मा के नेतृत्व में सहभागी महिलाओं को ठाकुरजी को अर्पित सौभाग्यवर्धक मेहंदी स्मृति स्वरूप भेंट की गई।
गायत्री शक्तिपीठ ब्रह्मपुरी के दिनेश आचार्य और डॉ. अजय भारद्वाज ने प्रज्ञा गीतों के मधुर स्वर में यज्ञ का संचालन किया। हरिद्वार से पधारे नंदकिशोर पांडे और देवेश शर्मा ने गायत्री मंत्र के नियमित जाप का महत्व बताया। सह व्यवस्थापक मणिशंकर पाटीदार ने जीवन यज्ञ की प्रेरणा दी कि जैसे यज्ञ में आहुतियां दी जाती हैं, वैसे ही समाज सेवा में भी जीवन के संसाधन समर्पित करने चाहिएं।
कार्यक्रम के दौरान झालावाड़ स्कूल हादसे के मृतक मासूम बच्चों को श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धालुओं ने मौन धारण कर दिवंगत आत्माओं की शांति एवं घायल बच्चों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
अंत में गायत्री चेतना केंद्र बनीपार्क की ओर से श्रद्धालुओं को प्रेरणादायक पुस्तकें भेंट की गईं, जबकि जनता कॉलोनी केंद्र द्वारा पुस्तक मेला आयोजित कर तांबे के यज्ञ पात्र और साहित्य उपलब्ध कराया गया , जिससे घर-घर में यज्ञ की परंपरा को फिर से जाग्रत किया जा सके।

Comment List